Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जॉन का 'अटैक', सामने आई रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर अपनी एक्शन धमाका फिल्म अटैक के साथ एक बार फिर लोगों को चौंकाने आ रहे हैं.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अगले साल अपनी एक्शन धमाका फिल्म अटैक के साथ एक बार फिर लोगों को चौंकाने आ रहे हैं. जी हां, एक्शन से भरपूर जॉन की फिल्म अटैक स्वतंत्रता दिवस से महज एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह अटैक 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडि‍स और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है.

Advertisement

फिल्म के बारे में बता करते हुए जॉन ने बताया, 'अटैक एक मजेदार थ्रिलर मूवी है. इसकी स्टोरीलाइन और शैली मुझे बहुत पसंद है. इंडिपेंडेंस डे के दिन रिलीज होने की वजह से यह मेरे लिए और भी एक्साइटिंग है. जयंतीलाल गड़ा एंटरटेनमेंट में हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों के लिए मनोरंजक फिल्में प्रोड्यूस करें और जिसमें कुछ ऐसा हो जो लोगों को कुछ अच्छा मैसेज दे. जयंती भाई के साथ एक बोर्ड में सवार होकर हमें पता होता है कि कोई फिल्म कितना अच्छा परफॉर्म करेगी. अजय कपूर के साथ दोबारा काम करने से भी खुशी हो रही है'.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित है अटैक

अटैक का निर्देशन लक्ष्य राज आनंद ने किया है. यह फिल्म एक ऐसे आदमी की है जो वक्त से आगे चलते हुए लोगों की जान बचाता है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो कि होस्टेज क्राइसिस के खिलाफ सेट है और जिस वजह से पूरा देश बंदी बनाने वाले लोगों के सामने झुकने को मजबूर हो गया था.

Advertisement

पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गड़ा और अजय कपूर ने भी फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस पर यह लोगों के लिए परफेक्अ वॉच होगी.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement