Advertisement

जौरा विधानसभा सीट: क्या कांग्रेस-बसपा को पछाड़ कर दोबारा जीतेगी BJP?

सूबेदार सिंह यदि दोबारा भाजपा से लड़ते हैं तो कांग्रेस और बसपा को दिक्कत होगी. वहीं, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े तो सूबेदार सिंह और बीजेपी मुश्किल में आ सकते हैं.

जौरा विधानसभा सीट. जौरा विधानसभा सीट.
आदित्य बिड़वई
  • मुरैना,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

मध्य प्रदेश की जौरा विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. इस सीट पर कभी भी किसी एक पार्टी का कब्जा नहीं रहा. हर बार के विधानसभा चुनाव में यहां दूसरी पार्टी जीत आती है.

फिलहाल यहां बीजेपी का राज है और विधायक हैं सूबेदार सिंह रजौधा. ऐसा कहा जाता है कि सूबेदार सिंह की बदौलत बीजेपी यहां आजादी के बाद पहली बार चुनाव जीती.

Advertisement

सूबेदार सिंह यदि दोबारा बीजेपी से लड़ते हैं तो कांग्रेस और बसपा को दिक्कत होगी. वहीं, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े तो सूबेदार सिंह और बीजेपी मुश्किल में आ सकते हैं.

2013 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के सूबेदार सिंह को 42421 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के बनवारीलाल शर्मा महज दो हजार वोट से हारे थे. हालांकि, बसपा के मनीराम ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 30 हजार से ज्यादा वोट मिले थे.  

मुरैना की जौरा सीट के बारे में कहा जाता है कि यहां ब्राह्मण, धाकड़, क्षत्रीय व कुशवाह समुदाय हर चुनाव में निर्णायक स्थिति में रहता है. इसके अलावा मुस्लिम वोट यहां काफी प्रभावशाली है. देखा गया है कि मुस्लिम वोट का झुकाव जिस पार्टी की ओर रहा है उसकी यहां जीत हुई है.

Advertisement

इस बार यहां से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा अध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया, नागेंद्र तिवारी हैं. जबकि कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी बनवारीलाल शर्मा, राजाबेटी व्यास, कैलाश मित्तल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement