Advertisement

गुड़गांवः पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कत्ल की गुत्थी में उलझी पुलिस

साइबर सिटी गुड़गांव के सिविल लाइन इलाके में सरेआम एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार सवार बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद पत्रकार की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर उन्हें गोली मार दी.

सुरेंद्र की उन्हीं की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई सुरेंद्र की उन्हीं की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई
तनसीम हैदर
  • गुड़गांव,
  • 28 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव के सिविल लाइन इलाके में सरेआम एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कार सवार बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद पत्रकार की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर उन्हें गोली मार दी. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

घटना गुरुवार शाम की है. पुलिस के अनुसार, निजी चैनल में पत्रकार सुरेंद्र राणा अपनी कार से सिविल लाइन इलाके में पहुंचे थे. वहां पर एक कार में सवार कुछ युवकों ने पहले सुरेंद्र की कार को ओवरटेक किया और फिर उनसे झगड़ने लगे. इस बीच सुरेंद्र और युवकों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई.

Advertisement

तैश में आकर युवकों ने सुरेंद्र की ही लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बदमाशों ने सुरेंद्र पर पांच राउंड फायरिंग की. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही सुरेंद्र की मौत हो गई. पत्रकार सुरेंद्र की हत्या के पीछे की कहानी पर सस्पेंस बना हुआ है.

दरअसल चश्मदीदों की मानें तो मामला रोडरेज का है, तो वहीं जानकार इस हत्याकांड को प्लानिंग के तहत अंजाम दी गई वारदात बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement