Advertisement

जस्टिस काटजू का तंज, 'महागठबंधन में एंट्री नहीं, अब तेरा क्या होगा नीतीशवा?'

पहले ट्वीट में मार्कंडेय काटजू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए लिखा है कि वो मंडल छोड़कर कमंडल उठा लें. दूसरे टूवीट में उन्होंने सवाल किया है कि तेजस्वी ने कहा है कि राजद के दरवाजे उनके लिए बंद हैं, अब तेरा क्या होगा नीतीशवा?

जस्टिस मार्कंडेय काटजू (फाइल) जस्टिस मार्कंडेय काटजू (फाइल)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर बिहार की राजनीति में दिलचस्पी दिखाई है. मंगलवार को मार्कंडेय काटजू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर 2 ट्वीट किए, जो काफी चर्चा में हैं.

पहले ट्वीट में मार्कंडेय काटजू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए लिखा है कि वो मंडल छोड़कर कमंडल उठा लें. दूसरे टूवीट में उन्होंने सवाल किया है कि तेजस्वी ने कहा है कि राजद के दरवाजे उनके लिए बंद हैं, अब तेरा क्या होगा नीतीशवा?

Advertisement

आपको बता दें कि जस्टिस काटजू के ये ट्वीट ऐसे समय में आए हैं जब बिहार की राजनीति में भूचाल मचा है. अभी एनडीए का हिस्सा जेडीयू लगातार बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रही है और नीतीश कुमार के फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी मार्कंडेय काटजू के कई बयान खबरों में आ चुके हैं.

मालूम हो कि मंगलवार की शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार की एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं होगी. तेजस्वी ने यह भी कहा था कि कितना भी दबाव हो लेकिन नीतीश कुमार को महागठबंधन में नहीं घूसने दूंगा.

दरअसल, नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फोन कर उनका हालचाल पूछा था. जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि नीतीश ने बातचीत आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से पहल की है.

Advertisement

आपको बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश ने लालू के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन थोड़े ही समय बाद इस्तीफा देकर वह बीजेपी के साथ आ गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement