Advertisement

दादरी कांड पर सियासत तेज, CM अख‍िलेश बोले- गुनहगारों को सजा दिलाएगी सरकार

यूपी के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद मर्डर मामले में सियासत गरमाती जा रही है. यूपी के सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा है कि दादरी कांड में शामिल गुनहगारों को सरकार सजा दिलाएगी.

दादरी कांड पर टिप्पणी करते CM अख‍िलेश यादव दादरी कांड पर टिप्पणी करते CM अख‍िलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

यूपी के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद मर्डर मामले में सियासत गरमाती जा रही है. यूपी के सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा है कि दादरी कांड में शामिल गुनहगारों को सरकार सजा दिलाएगी.

अख‍िलेश यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'कुछ ताकतें हैं, जो लगातर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. यह बहुत ही दुखद घटना है.'

Advertisement

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों से सरकार सख्ती से निबटेगी.

पीड़ि‍त के घर पहुंचे ओवैसी
कई पार्टियों के नेता वारदात के पीड़‍ितों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मृतक अखलाक के परिजनों से मुलाकात करके सांत्वना दी. ओवैसी ने कहा, 'मामले की जांच किसी सक्षम एजेंसी से कराई जानी चाहिए. इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.'

गलतफहमी की वजह से हुई घटना: महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. उन्होंने कहा, 'कुछ गलतफहमी की वजह से यह हादसा हुआ. इसे राजनीतिक रंग देने की कोश‍िश की जा रही है, जो गलत है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement