Advertisement

बीबर को कॉपी करता है शाहरुख खान का बेटा, देखें PHOTOS

जस्टि‍न बीबर की फैन फॉलोईंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके स्टाइल को कई बॉलीवुड सेलि‍ब्रेटी किड्स करते हैं. जानें, वो कौन-कौन हैं...

जस्ट‍िन बीबर और आर्यन खान जस्ट‍िन बीबर और आर्यन खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर के फैंस की लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे भी शामिल हैं जो सिर्फ फैन ही नहीं हैं बल्क‍ि बीबर के स्टाइल को भी कॉपी करते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन का नाम सबसे ऊपर है.

आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं और अपनी स्टाइलिस्ट फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. उनके बालों का कट काफी हद तक जस्ट‍िन बीबर के पुराने हेयरकट से मिलता-जुलता है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की भी लेटेस्ट इंस्टा डीपी में उनका हेयरलुक बीबर के हेयरकट से मैच कर रहा है.

Advertisement

सोनाक्षी नहीं बनेंगी जस्ट‍िन बीबर के शो का हिस्सा, वजह कर देगी हैरान

इस स्टार लिस्ट में बालीवुड एक फेमस खानदान के बेटे अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के बेटे अरहान का नाम भी शामिल है. अरहान पॉप सिंगर के काफी बड़े फैन लगते हैं और उनकी ये फोटो इस बात का सबूत भी दे रही है.

इंडिया पहुंचे जस्टिन, आज मुंबई पर चढ़ेगा बीबर का फीवर

बता दें कि 23 साल के ग्रैमी विनर सिंगर जस्टिन बीबर डी.वाई पाटिल स्टेडियम में आज पर्पज वर्ल्ड टूर में अपना जादू बिखेरने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं. बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है.

Advertisement

यू-ट्यूब के इस वीडियो ने जस्टिन बीबर को स्टार बना दिया

जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा. जिसमें जस्टिन के शो 8 बजे होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement