Advertisement

बच्चों की तस्करी मामले में आरोपी ने लिया रूपा गांगुली, कैलाश विजयवर्गीय का नाम

इस मामले में बीजेपी नेताओं के नाम आने के बाद जलपाईगुड़ी में युवा तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भी फूंका

कैलाश और रूपा गांगुली का नाम शामिल कैलाश और रूपा गांगुली का नाम शामिल
संदीप कुमार सिंह
  • कोलकाता,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के लिए बंगाल से एक बुरी खबर आ रही है, बच्चों की खरीद-फरोक्त और तस्करी मामले में गिरफ्तार विमला आवास कांड की आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने बच्चों को बेचने की प्रक्रिया में बीजेपी नेता रूपा गांगुली, कैलाश विजयवर्गीय और जूही चौधरी का नाम लिया है. सिलिगुड़ी में सीआईडी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद चंदना ने बताया कि वह निर्दोष है, पहले इन सभी को पकड़िये.

Advertisement

इस मामले में बीजेपी नेताओं के नाम आने के बाद जलपाईगुड़ी में युवा तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भी फूंका. युवा तृणमूल कांग्रेस ने जल्द से जल्द बीजेपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन के बाद लगातार स्थानीय स्थान पर तनाव का माहौल बना हुआ है.

दोनों हैं केंद्रीय नेता
गौरतलब है कि कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली दोनों ही केंद्रीय नेता हैं, एक ओर विजयवर्गीय जहां राष्ट्रीय महासचिव हैं तो वहीं रूपा गांगुली महिला विंग की प्रेजिडेंट हैं. आने वाले दिनों में यह मामला बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement