Advertisement

काजोल ने बेटी संग शेयर कीं Photos, फैंस हुए फिदा

अब काजोल एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. इसकी वजह है उनकी बेटी न्यासा. काजोल ने न्यासा संग इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. इन फोटोज में न्यासा  बिल्कुल काजोल का यंग वर्जन लग रही हैं.

काजोल-उनकी बेटी निसा काजोल-उनकी बेटी निसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. काजोल अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर फैमिली और दोस्तों संग समय बिताने तक की बहुत सी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा उनके लुक्स भी इंस्टाग्राम पर देखने लायक होते हैं.

अब काजोल एक बार फिर फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. इसकी वजह है उनकी बेटी न्यासा. काजोल ने न्यासा संग इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. इन फोटोज में न्यासा बिल्कुल काजोल का यंग वर्जन लग रही हैं.

Advertisement

इन फोटोज को शेयर कर काजोल ने लिखा, 'बहुत दिनों बाद मेरी बेबी के साथ मुंबई के रोड पर #sunshinyday #daughterlove.' इन फोटो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसके अलावा यूजर्स इनपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. फैंस मां-बेटी की इस फोटो पर फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

काजोल का परिवार

बता दें कि काजोल ने अजय देवगन से 24 फरवरी 1999 को शादी की थी. उन्होंने अप्रैल 2006 में बेटी न्यासा और सितम्बर 2010 में बेटे युग को जन्म दिया. ये दोनों बच्चे फैंस के फेवरेट स्टार किड्स में से हैं. हालांकि दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

Jawaani Jaaneman Box Office Collection: धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ रही सैफ की फिल्म

एक्शन से इमोशनल ड्रामा तक, ये नए टीवी शोज करेंगे दर्शकों का मनोरंजन

Advertisement

काजोल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ पति अजय देवगन और एक्टर सैफ अली खान थे. ये कहानी छत्रपति शिवजी महाराज के सेनापति तानाजी मालुसरे की बहादुरी की गाथा पर आधारित थी. काजोल, तानाजी की पत्नी सावित्री देवी मालुसरे के रोल में थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 से ज्यादा करोड़ का बढ़िया बिजनेस किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement