Advertisement

मां बनने के बाद कल्कि ने शेयर किए इमोशन्स, ये रखा बेटी का नाम

कल्कि केकलां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं. कल्कि ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. रीसेंट पोस्ट में उन्होंने मां बनने पर अपने भाव प्रशंसकों से साझा किए हैं.

कल्कि केकलां कल्कि केकलां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया. कल्कि अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चा में चल रही थीं और वे सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान के अपने अनुभव भी साझा कर रही थीं. कल्कि मां बनने के बाद काफी खुश हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूली बॉर्न बेबी का परिचय दिया है.

Advertisement

कल्कि ने न्यूली बॉर्न बेबी के फुटप्रिंट्स शेयर किए हैं. इसी के साथ उन्होंने लड़की का नाम भी शेयर किया. कल्कि ने लड़की का नाम Sappho रखा है. कल्कि ने अपने इमोशन्स शेयर किए. उन्होंने सबसे पहले तो सभी को विश करने के लिए शुक्रिया कहा. इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला कष्ट के साथ बच्चे को जन्म देती है और इसके बावजूद भी उसे वो सम्मान नहीं मिल पाता है जिसकी वो हकदार है. बच्चे को जन्म देने कि प्रक्रिया में शारीरिक और मानसिक रूप से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कल्कि ने बीते 9 महीनों के अपने अनुभवों कों विस्तार से बताया है.

बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, बताया कैसा था ये सुनकर परिवार का रिएक्शन

मां बनने वाली हैं कल्क‍ि, बच्चे की डिलीवरी के लिए अपनाएंगी ये खास तरीका

Advertisement

बता दें कि कल्कि के बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग हैं. इसी रिलेशनशिप से कपल को Sappho हुई है. इससे पहले कल्कि ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. मगर ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. इसके बावजूद भी दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

गली बॉय में आई थीं नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कल्कि की पिछली फिल्म जोया अख्तर निर्देशित गली बॉय थी. फिल्म में वे रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा वे नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में भी अहम रोल प्ले करती नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement