Advertisement

मध्य प्रदेश: कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे से नाराज हुए कमलनाथ, जांच के आदेश

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने जांच समिति का गठन कर नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई का आदेश दिया है.

कमलनाथ (फाइल फोटो) कमलनाथ (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीनियर नेताओं के सामने बार-बार कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामे और दुर्व्यवहार से मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बेहद नाराज हैं. हाल ही में विदिशा में कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की घटना को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है और घटनाक्रम की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है.

Advertisement

इस जांच समिति में पीसी शर्मा और साजिद अली को शामिल किया गया है. कमलनाथ ने दोनों को मौके पर जाकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेकर और सभी पक्षों से चर्चा कर रिपोर्ट देने के लिये कहा है. आपको बता दें कि विदिशा दौरे में प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया जब कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे तो उनके साथ मंच पर बैठने के लिए जगह ना मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं में आपस में ही ठन गई.

बावरिया की मौजूदगी की परवाह ना करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान जमकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ. इस दौरान दीपक बावरिया ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं से शांत होने की अपील भी की लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ.

बावरिया के दौरों पर बवाल पुराना

ये पहली बार नहीं है जब प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के दौरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया हो. इससे पहले बीते हफ्ते जब बावरिया रीवा के दौरे पर पहुंचे तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ना केवल हंगामा किया बल्कि बावरिया के साथ कथित रूप से बदसलूकी भी की थी, जिसके बाद ये मामला आलाकमान तक दिल्ली पहुंचा था और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुलाई थी. राहुल गांधी की बैठक के बाद कांग्रेस ने बदसलूकी के लिए जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया था. हालांकि, रीवा की घटना के बाद भी विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोई सबक नहीं लिया.

Advertisement

बीजेपी ने ली चुटकी

बावरिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे पर बीजेपी ने चुटकी ली है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को संभालने में सक्षम नहीं है. दीपक विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो पहली बार एसी से निकल कर बाहर आए हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि कार्यकर्ता को समझने के लिए उनके साथ चलना पड़ता है, बैठना पड़ता है लेकिन जब अचानक से आकर मनमानी करेंगे तो कार्यकर्ताओं का विश्वास खोना ही पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement