Advertisement

मध्य प्रदेश में सीएम के नाम की घोषणा का इंतजार, कमलनाथ-सिंधिया पर रस्साकशी

मध्य प्रदेश  के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल से राज कर रही बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंका है. बहुमत से 2 सीटें कम मिलने के बावजूद कांग्रेस ने सपा-बसपा के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है लेकिन तमाम जद्दोजहद के बाद भी फिलहाल सीएम के नाम का फैसला नहीं हो पाया है. 

कमलनाथ. कमलनाथ.
आदित्य बिड़वई/राजदीप सरदेसाई
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. देर शाम को विधायक दल की बैठक में कमलनाथ के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. इस तरह की सूचनाएं सूत्रों के हवाले से मिल रही हैं, फिलहाल कमलनाथ के नाम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार नहीं हो पाया है. 

मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की बात पर कमलनाथ ने कहा कि हमें यह विश्वास था कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हमारे साथ आएंगी और हम सरकार बनाएंगे. बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने साथ लाने की कोशिश भी की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए. हम मध्य प्रदेश में जल्द सरकार बना रहे हैं.

Advertisement

दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमा के लोग कह रहे हैं कि कमलनाथ की जगह युवा सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस के बरिष्ठ नेताओं का मानना है कि अगर लोकसभा चुनावों में मोदी को टक्कर देनी है तो कमलनाथ जैसे अनुभवी नेता को सत्ता सौंपनी चाहिए जिससे हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी जा सकी. यह भी तर्क दिया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य अभी युवा हैं और सीएम बनने के लिए उनके पास बहुत वक्त पड़ा है. विरोध को देखते हुए सिंधिया और कमलनाथ दोनों को दिल्ली बुला लिया गया है. राहुल गांधी के साथ दोनों की बैठक हुई जिसमें सोनिया और प्रियंका भी शामिल हुईं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ के पक्ष में खुलकर आ गए हैं, बताया जा रहा है कि कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं, एेसे में माना जा रहा है कि कमलनाथ का सीएम बनना तय है, केवल उपयुक्त समय का इंतजार किया जा रहा है. रात 8 बजे विधायकों की बैठक होने जा रही है जिसमें कमलनाथ के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. 

Advertisement

कल शपथ लेंगे कमलनाथ!

सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए अगर कमलनाथ का नाम तय होता है तो वह शुक्रवार को ही शपथ ले सकते हैं. आब्जर्वर ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक अधिकतर विधायकों ने कमलनाथ के नाम का ही समर्थन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement