Advertisement

कंगना रितिक की मेल सोशल मीडिया पर लीक, सामने आए कई बड़े खुलासे

कंगना रनोट और‍ रितिक रोशन की मेल्स सोशल मीडिया पर लीक, जानें क्या कहा इन दिग्गजों के वकीलों ने.

कंगना रनोट और‍ रितिक रोशन कंगना रनोट और‍ रितिक रोशन
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

सुबह से रितिक रोशन और कंगना रनोट की पर्सनल मेल्स की सोशल मीडिया पर लीक होने की खबरें चर्चा में है. दरअसल यह वे मेल हैं जो रितिक की ओर से साइबर सेल को इस बात के सबूत के तौर पर दी गई थीं. इन मेल्स में कंगना का रितिक के लिए प्यार के इजहार ही की बातें शामिल हैं.

हालांकि एक्ट्रेस कंगना रनोट के वकील ने एक्टर रितिक रोशन द्वारा सौंपे गए ई मेल्स को संदर्भ से परे, अविश्वसनीय और बिना जाचं के मेल्स कहा है, लेकिन रितिक के वकीलों ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कंगना से सवाल उठाया है कि उनकी लड़ाई का मकसद क्या है. रितिक के वकीलों ने एक बयान में कहा, 'हम जानते हैं कि हमारे मुवक्किल अपना नाम और प्रतिष्ठा बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे कि इस लड़ाई को लेकर दूसरे पक्ष (कंगना) का क्या मकसद है. हमने पहले ही इस मामले में सभी सबूत दे दिए हैं. सच सामने आएगा.'

Advertisement

रितिक के वकील ने कहा, 'वे मामले को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह झूठी बातें फैलाने का मामला है. यदि उन्होंने हमारे मुवक्किल रितिक रोशन के लिए 'सिली एक्स' नहीं कहा और अगर वह कहना चाहते हैं कि रितिक का उनके क्लाइंट से कोई अफेयर नहीं था, तो हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है. लेकिन वे बातों को गलत ढंग से रख रहे हैं और हम पूरे मामले को स्पष्ट करना चाहते हैं.'

कंगना के वकील रिजवान सिद्धीकी ने कहा, 'संदर्भ से परे, अविश्वसनीय और बिना जाचं किए हुए ई मेल्स को मीडिया में फैला कर रितिक ने साबित किया है कि उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा नहीं है और वह मेरे क्लाइंट का नाम खराब करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.'

यह पूरा विवाद इस साल की शुरुआत में तब शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक इंटरव्यू में अप्रत्यक्ष रूप से रितिक के बारे में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि 'सिली एक्स तवज्जो पाने के लिए बेवकूफों वाली हरकतें क्यों करते हैं.'

Advertisement

आपको बतां दे कि खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लीक हुईं स्टार्स की इमेल में कंगना रितिक के प्रति अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. यहां तक कि कंगना की ओर से जारी मेल में उनकी ओर से यह भी लिखा है, 'अगर किसी दिन तुमने मुझे यह कह दिया कि तुम मुझे नहीं चाहते तो यह मेरी जिंदगी की सबसे दर्दनाक हकीकत होगी, जिससे उबरना मेरे लिए मु‍श्‍किल होगा.' हालांकि कंगना के व‍कीन ने इन इमेल्स को फर्जी बताते हुए इन मेल्स की जाचं की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement