Advertisement

Harper's Bazaar की कवर गर्ल बनी कंगना रनोट का लुक देख चौंक जाएंगे आप

अपने शानदार फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनोट के हार्पर बाजार मैगजीन के कवर गर्ल लुक को देखकर यकीनन आप चौंक जाएंगे.

कंगना रनोट कंगना रनोट
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

अपने शानदार फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाली कंगना रनोट के हार्पर बाजार मैगजीन के कवर गर्ल लुक को देखकर यकीनन आप चौंक जाएंगे.

मैगजीन के नवंबर अंक के लिए कवर गर्ल के रूप में नजर आ रही कंगना बेहद शानदार नजर आ रही हैं. कंगना रनोट Dior के टॉप और स्कर्ट में तो स्टाइलिश नजर आ ही रही हैं लेकिन सबसे शानदार उनका हेयर स्टाइल है. एजी, स्ट्रेट और शॉर्ट हेयरस्टाइल में कंगना इंटरनेशनल मॉडल से कम नजर नहीं आ रहीं. कंगना का यह लुक स्टाइल किया है एडवर्ड लालरेम्पुईया ने और उन्हे असिस्ट किया है राहुल विजय ने.

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है कि कंगना किसी कवर पेज पर हटके नजर आईं हों. इससे पहले भी कंगना कई मैगजीन के लिए शानदार फोटोशूट करवा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement