Advertisement

कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर हमला, झड़प के बाद लोगों ने फेंके अंडे

कन्हैया कुमार के समर्थकों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हुई. बाद में मौके पर मौजूद पुलिस और पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया. फिर कन्हैया कुमार का काफिला नवादा जिले की ओर आगे बढ़ा.

जमुई शहर के महिसौड़ी चौक पर कन्हैया पर फेंगे गए अंडे (फाइल फोटो-ANI) जमुई शहर के महिसौड़ी चौक पर कन्हैया पर फेंगे गए अंडे (फाइल फोटो-ANI)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

  • लोगों ने गाड़ियों पर मोबिल ऑयल फेंका
  • कन्हैया कुमार के समर्थकों के साथ झड़प

बिहार के जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है. जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार का काफिला जब जमुई शहर के महिसौड़ी चौक से गुजर रहा था, वहां उनके काफिले पर लोगों ने अंडे फेंके. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ियों पर मोबिल ऑयल भी फेंका.

Advertisement

अंडे और मोबिल से हमले के बाद भगदड़ का माहौल बन गया. इस दौरन कन्हैया कुमार के समर्थकों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी हुई. बाद में मौके पर मौजूद पुलिस और पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया. फिर कन्हैया कुमार का काफिला नवादा जिले की ओर आगे बढ़ा. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार इन दिनों जन गण मन यात्रा निकाल रहे हैं. इस क्रम में वे अलग-अलग शहरों का दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहारः कन्हैया कुमार की सभा के बाद ABVP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया मंच

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार रविवार को 'जन गण मन यात्रा' पर जमुई पहुंचे थे. उन्‍होंने एक सभा को भी संबोधित किया था और जमुई परिसदन में रात्रि विश्राम करने के बाद कन्हैया कुमार का काफिला सोमवार को जैसे ही महिसौड़ी बस स्टैंड के पास पहुंचा, कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए हमला कर दिया. अंडे और मोबिल से हमला करने वाले युवक घटनास्थल से चले गए लेकिन कन्हैया कुमार के समर्थकों और स्थानीय लोगों के बीच काफी नोकझोंक हुई. इस दौरान मौके पर पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर जारी, इस जंग में कांग्रेस भी कूदी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement