Advertisement

KGF Release: यश की लाजवाब एक्टिंग, फैंस को दूसरे पार्ट का इंतजार

साउथ के सुपरस्टार Yash की फिल्म KGF Chapter 1 लोगों को पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्म KGF (इंस्टाग्राम) फिल्म KGF (इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF आजकल चर्चा में है. फिल्म को कन्नड़ सिनेमा के इतिहास की एक बड़ी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है. अभी फिल्म का पहला ही चैप्टर रिलीज हुआ है और दर्शक इसके दूसरे चैप्टर के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं. फिल्म में यश के परफॉर्मेंस की भी सराहना की जा रही है.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने फिल्म के बारे में लिखा- दूसरे चैप्टर के लिए स्टेज तैयार कर दिया गया है. फैंटास्टिक, यश अद्भुत थे. एक शख्स ने यश के बारे में लिखा-  आज के बाद से मैं आपका बहुत बड़ा फैन बन गया हूं. फिल्म के लिए सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं. यश मैं तुमसे प्यार करता हूं भाई. आधी फिल्म देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- KGF के लिए इंटरवल. अभी तक कि कहानी काफी ग्रिपिंग है.

एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को सीरीज के फॉर्म में उतारने की सलाह दी. उसने कहा कि जिस तरह से फिल्म का ताना बाना बुना गया है उसके हिसाब से फिल्म की कहानी को KGF 2 में समेटना बहुत मुश्किल होगा. फिल्म में कई सारी परतें हैं. तमाम भिन्न किरदार शामिल हैं. साथ ही फिल्म में इतने सारे खलनायकों को देखना अद्भुत है.

बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इसका निर्माण विजय किगंदुर ने किया है. फिल्म में यश के अलावा श्रिनिधी शेट्टी, रम्या कृष्णन और बाहुबली फेम नसार जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में यश ने रॉकी का रोल प्ले किया है. फिल्म को तकरीबन 2000 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement