Advertisement

कन्नड़ विद्वान एमएम कलबुर्गी की गोली मारकर हत्या

जानेमाने कन्नड़ विद्वान और शोधकर्ता एमएम कलबुर्गी के स्थानीय आवास पर रविवार को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. कलबुर्गी मूर्ति पूजा सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों से अक्सर विवाद पैदा कर देते थे. कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि मामले में पूरी गंभीरता के साथ जांच चल रही है.

एमएम कलबुर्गी (यूट्यूब स्क्रीनशॉट) एमएम कलबुर्गी (यूट्यूब स्क्रीनशॉट)
aajtak.in
  • धारवाड़,
  • 30 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

जानेमाने कन्नड़ विद्वान और शोधकर्ता एमएम कलबुर्गी के स्थानीय आवास पर रविवार को दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. कलबुर्गी मूर्ति पूजा सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों से अक्सर विवाद पैदा कर देते थे. कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि मामले में पूरी गंभीरता के साथ जांच चल रही है.

मुख्यमंत्री ने सोमवार को हुबली-धारवाड़ में अवकाश की घोषणा की है. सिटी के पुलिस आयुक्त रविंद्र प्रसाद ने बताया कि दो लोग एक दो पहिया वाहन पर आए और कलबुर्गी के घर का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही दरवाजा खोला गया, उन्होंने कलबुर्गी के सिर और छाती में दो गोली मारी और इसके बाद फरार हो गए.

Advertisement

हम्पी कन्नड़ यूनिवर्सिटी के कुलपति रह चुके 77 साल के कलबुर्गी को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने तुरंत दम तोड़ दिया .

जांच के लिए विशेष टीम का गठन
प्रसाद ने कहा कि हत्या की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फॉरेंसिक और फ‍िंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है. यह पूछे जाने पर कि हत्या के पीछे क्या कोई निजी या अन्य कारण है, पुलिस आयुक्त ने कहा कि जांच से ही असल मकसद का खुलासा होगा.

केंद्रीय और राज्य साहित्य अकादमी पुरस्कारों के विजेता रह चुके कलबुर्गी मूर्ति पूजा के विरोधी थे. इसके अलावा वह विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय से विवाद पैदा कर देते थे. उन्होंने एक बेहतर राज्यगान की भी वकालत की थी. कलबुर्गी की हत्या ने कन्नड़ साहित्यिक जगत को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement