Advertisement

14 साल पहले 19 पुलिस वाले गवाही से मुकरे और विकास दुबे बन गया बड़ा बदमाश

कहा जा रहा है कि अगर कानपुर के शिवली थाने के 19 पुलिसकर्मियों ने विकास दुबे के खिलाफ गवाही दी होती तो आज वह इतना बड़ा गैंगस्टर नहीं होता.

संतोष शुक्ला की हत्या मामले में गवाही से मुकर गए थे 19 पुलिस वाले (फाइल फोटो-PTI) संतोष शुक्ला की हत्या मामले में गवाही से मुकर गए थे 19 पुलिस वाले (फाइल फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • कानपुर,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • विकास दुबे ने 2001 में बीजेपी के संतोष शुक्ला की दिनदहाड़े की थी हत्या
  • संतोष शुक्ला की हत्या मामले में गवाही से मुकर गए थे 19 पुलिस वाले

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस दल पर हमला करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे अभी फरार चल रहा है और उसके बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

कानपुर प्रशासन ने शनिवार को विकास दुबे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने विकास दुबे के बिठूर स्थित आवास को गिरा दिया. घर गिराने के लिए विकास दुबे की उसी जेसीबी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये उसने पुलिस टीम को घेरा गया था.

कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे का अब तक सुराग नहीं, पता बताने पर 1 लाख का इनाम

बहरहाल, कहा जा रहा है कि अगर कानपुर के शिवली थाने के 19 पुलिसकर्मियों ने विकास दुबे के खिलाफ गवाही दी होती तो आज वह इतना बड़ा गैंगस्टर नहीं होता. 2001 में कानपुर के शिवली थाने में बीजेपी के दर्जा प्राप्त मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या विकास दुबे ने दिनदहाड़े की थी. लेकिन इस हत्या के गवाह थाने में मौजूद तब के 19 पुलिस वाले इससे मुकर गए.

Advertisement

वर्ष 2006 में मामले की गवाही खत्म होते ही विकास दुबे बरी हो गया था. विकास दुबे के खिलाफ तब मृतक संतोष शुक्ला के भाई मनोज शुक्ला ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उस समय थाने में पांच सब इंस्पेक्टर और 20 पुलिसकर्मी मौजूद थे जिनमें से 19 लोग गवाह बनाए गए थे.

कानपुर गोलीकांड के बाद जागी पुलिस, बनाई यूपी के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट

कहा जाता है कि अगर उस समय विकास दुबे की मदद निचले स्तर पर प्रशासनिक तंत्र ने न की होती तो उसे अपने किए की सजा मिल गई होती और पुलिस इतने बड़े कत्लेआम से बच जाती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement