Advertisement

PM मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' में नाम आने से बढ़ा नूरजहां का हौसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में सौर ऊर्जा से अपने गांव को रोशन कर रही नूरजहां का नाम लेने से कानपुर का यह छोटा-सा गांव बेरी दरियांव चर्चा में आ गया. शहर से 25 किलोमीटर दूर बने शिबली के इस बिना सुख सुविधाओं वाले गांव की नूरजहां के घर नेताओं और मीडिया का भी जमावड़ा लग गया.

नूरज‍हां को सरकार से सहायता मिलने की उम्मीद नूरज‍हां को सरकार से सहायता मिलने की उम्मीद
अमरेश सौरभ
  • कानपुर,
  • 29 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में सौर ऊर्जा से अपने गांव को रोशन कर रही नूरजहां का नाम लेने से कानपुर का यह छोटा-सा गांव बेरी दरियांव चर्चा में आ गया. शहर से 25 किलोमीटर दूर बने शिबली के इस बिना सुख सुविधाओं वाले गांव की नूरजहां के घर नेताओं और मीडिया का भी जमावड़ा लग गया.

काफी खुश दिखाई पड़ रही नूरजहां को उम्मीद है कि अब उन्हें अपना काम बढ़ाने के लिए सरकारी सहायता मिल सकेगी. गांव के पचास लोगों को 100 रुपये प्रति माह के किराए पर सौर ऊर्जा की लालटेन किराए पर देकर अपने परिवार के छह सदस्यों का पेट पालने वाली नूरजहां तीन साल पहले तक 15 रुपये रोज पर खेतों में मजदूरी करती थी. शाम को वह इस पैसे का आटा और अन्य सामान लाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालती थी. लेकिन गांव में एक कम्यूनिटी रेडियो चलाने वाली स्वयंसेवी संस्था ने तीन साल पहले नूरजहां की जिन्दगी ही बदल दी और उसे अब अपने पैरों पर खड़ा कर दिया.

Advertisement

आर्थ‍िक सहायता मिलने की आस बंधी
नूरजहां को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री द्वारा उसका नाम रेडियो पर लेने से शायद अब सरकार से उसको कुछ आर्थिक सहायता मिल सके और वह अपनी 50 सौर ऊर्जा लालटेनों को बढ़ाकर 100 कर लें, क्योंकि गांव में पर्याप्त बिजली न होने के कारण बच्चों को पढ़ाने के लिए उसकी सौर लालटेन की मांग अब दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.

प्रधानमंत्री द्वारा सराहना किए जाने से बेहद खुश नूरजहां (उम्र करीब 55 साल) ने कहा कि बीस साल पहले मेरे पति का निधन हो गया था. वह बैंड मास्टर थे. उनके देहांत के समय बच्चे बहुत छोटे थे और खेती की जमीन भी नहीं थी. फिर बच्चों का पेट पालने के लिए गांव के खेतों में 15 रुपये रोज की मजदूरी करने लगी. इससे वह अपने परिवार का पेट पालती थी.

Advertisement

नूरजहां और उसके परिवार का पेट कभी कभी ही भर पाता था, क्योंकि मजूदरी रोज नहीं मिलती थी. आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रही नूरजहां को फिर तीन साल पहले गांव में कम्यूनिटी रेडियो चलाने वाली एक स्वयंसेवी संस्था ने उसके घर पर सौर ऊर्जा की एक प्लेट लगवाई और सौर ऊर्जा से चलने वाली एक लालटेन दी, जिससे वह अपना घर रोशन करती थी. नूरजहां ने बताया कि जब उसे कभी कभी मजदूरी नहीं मिलती थी. गांव के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उससे लालटेन ले जाते थे और बदले में उसे कुछ पैसे दे जाते थे.

किराए पर देने लगी सौर लालटेन
जब स्वयंसेवी संस्था को यह पता चला कि वह इस लालटेन को किराए पर चलाने लगी है, तब उन्होंने उसे कुछ लालटेन और लाकर दी. इस तरह धीरे-धीरे उसके पास आज 50 सौर ऊर्जा लालटेन हो गई और उसके घर पर सौर ऊर्जा के पांच पैनल इस स्वयंसेवी संस्था ने लगवा दिए. अब गांव के लोग उससे रोजाना शाम को सौर लालटेन ले जाते हैं और सुबह उसे वापस दे जाते है. वह इन लालटेनों को चार्ज पर फिर लगा देती है.

वह कहती है कि परेशानी तब होती है, जब बारिश होती है या फिर बादल होता है. तब लालटेन चार्ज नहीं हो पाती और वह उस दिन किसी को भी लालटेन दे नहीं पाती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मन की बात में नूरजहां के इस सौर लालटेन का जिक्र किया, तो उसके घर नेताओं का तांता लग गया. तब उसे मालूम हुआ कि उसकी एक लालटेन ने उसे पूरे देश में मशहूर कर दिया है.

Advertisement

नूरजहां कहती है कि बहुत खुशी हुई कि देश के प्रधानमंत्री ने मेरा नाम लिया और मेरे काम को सराहा. लेकिन उसे इस बात का दुख भी है कि प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन ने कभी उसकी इस काम के लिए मदद नहीं की और न ही कोई आर्थिक सहायता दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement