Advertisement

केजरीवाल के खिलाफ CBI के सामने 3 शिकायतें दर्ज कराई: कपिल मिश्रा

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सीबीआई दफ्तर पुहंचे. वो अपने साथ एक पीला लिफाफा लेकर पहुंचे. कपिल तीन शिकायतें लेकर सीबीआई के दफ्तर पहुंचे.

सियासत के गुरु-चेले आमने-सामने सियासत के गुरु-चेले आमने-सामने
पंकज जैन/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा सीबीआई दफ्तर पुहंच गए हैं. कपिल अपने साथ एक पीला लिफाफा लेकर सीबीआई दफ्तर पहुंचे. कपिल ने बताया कि वो तीन सीबीआई से तीन शिकायतें करेंगे और सबूत भी सौंपेंगे. कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि वो अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच हुई कैश डील केस में एफआईआर दर्ज कराएंगे. वहीं, दूसरी तरफ टैंकर घोटाले में एसीबी 11 मई को कपिल मिश्रा के बयान दर्ज करेगी.

Advertisement

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले कपिल मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के नाम से एक पत्र जारी किया. पत्र के जरिए कपिल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर जहर उगला. वो बोले, ' मैंने जिस गुरू से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने हैं.' साथ ही कपिल ने केजरीवाल को उनके खिलाफ दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

भूख हड़ताल की दी धमकी
कपिल मिश्रा ने आप नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वो अपनी विदेश यात्राओं का ब्यौरा दें. ऐसा न होने पर कपिल ने बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी. कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके पास आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की 211 शिकायतें आई हैं. वे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

Advertisement

चुनाव लड़ने की चुनौती
कपिल मिश्रा ने कहा कि, 'मुझे बताया गया है कि केजरीवाल मेरी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ' केजरीवाल जी मैं आपको चुनौती देता हूं. इस्तीफा दीजिए और दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए. करावल नगर या नई दिल्ली, किसी भी सीट से चुनाव लड़ लीजिए.

'आपकी(केजरीवाल) हर चाल जानता हूं'
कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'अरविंद जी आपको पता है कि अगर उस दिन मैं एसीबी को पत्र नहीं लिखता तो आप मुझे मंत्रिमंडल से नहीं निकालते.'

कपिल ने कहा, 'आपने छल कपट और झूठ का चक्रव्यूह बनाया है, मैं उसे अकेले तोड़ने निकला हूं.'

'CBI को दूंगा सभी सबूत'
कपिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बेगुनाही साबित करने की कोशिश करेंगे. वो बोले, 'सीबीआई को सबकुछ बताऊंगा और सबूत दूंगा.

'मैं भावुक हूं'
कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के प्रति सम्मान भी दिखाया. उन्होंने कहा, 'जिस गुरू से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना सीखा, आज उसी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रहा हूं. मैं भावुक हूं, आपसे माफी मांगता हूं. कपिल ने कहा कि केजरीवाल मेरे भगवान रहे हैं.

पहली FIR: कपिल ने बताया कि पहली एफआईआर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र के बीच हुई कैश डील के खिलाफ कराई जाएगी.

Advertisement

दूसरी FIR: कपिल ने ऐलान किया कि दूसरी एफआईआर इस बारे में कराई जाएगी कि कैसे सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के करीबी रिश्तेदारों की लैंड डील में मदद की.

तीसरी FIR: कपिल ने बताया कि तीसरी एफआईआर आप नेताओं के विदेशी टूर को लेकर कराई जाएगी. कपिल ने कहा कि सत्येंद्र जैन, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, संजय सिहं और दुर्गेश पाठक ने विदेश टूर पर अवैध पैसा खर्च किया.

कपिल की विधायकी खत्म करने की हो सकती है मांग
दिल्ली विधानसभा के सत्र में आज AAP विधायक हंगामा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पार्टी विधायक कपिल मिश्रा की विधायकी खत्म करने की मांग कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 6 विधायकों का एक दल कपिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग रख सकता है.

ACB दर्ज करेगी कपिल मिश्रा का बयान
टैंकर घाटोले में कपिल मिश्रा की शिकायत के बाद एसीबी ने जांच शुरू कर दी. एसीबी 11 मई को कपिल मिश्रा का बयान दर्ज करेगी. मिश्रा ने बयान दर्ज करवाने के लिए एसीबी से वक्त मांगा था.

कपिल के नए आरोप
सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर नए आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने खुलासा किया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी.

Advertisement

कपिल की मानें तो जैन ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रुपये की लैंड डील करवाई. डील के तहत बंसल को 7 एकड़ जमीन दी गई. इतना ही नहीं, मिश्रा के मुताबिक जैन ने बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के फर्जी बिल भी सही साबित किये.

टिकट बेचने का भी आरोप
कपिल मिश्रा ने फ्रंट फुट पर आकर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. मिश्रा के मुताबिक पंजाब चुनाव में पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए. उन्होंने दावा किया कि संजय सिंह के रिश्तेदारों ने विदेश में वॉलंटियर्स की मदद से यही काम किया.

'मिल रहीं धमकियां'
मिश्रा का आरोप है कि केजरीवाल के कथित समर्थक उन्हें पिछले दो दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

प्राथमिकता सदस्या से निकाला गया
इस बीच सोमवार शाम आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक हुई. इस बैठक में कपिल मिश्रा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement