Advertisement

शो की गिरती TRP के कारण कपिल को लेना पड़ा ये फैसला

कपिल शर्मा पिछले कई महीनों से लगातार मुसीबतों से घि‍रे हुए हैं. शो की गिरती टीआरपी के बीच कपिल को एक ऐसा फैसला लेना पड़ा है जो उनकी जेब पर भारी पड़ सकता है. जानें, क्या है मामला...

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

कपिल शर्मा के शो की लगातार गिरती टीआरपी ने उनकी जेब पर अटैक कर दिया है. जी हां, कपिल ने अपने शो की फीस आधी कर दी है. कपिल के इस फैसले से जहां मेकर्स तो खुश हो गए हैं लेकिन कपिल की जेब हल्की हो गई है.

सुनील ग्रोवर और अली असगर के शो से जाने के कपिल के शो की टीआरपी लगातार गिर रही है. खबरें तो ये भी थीं कि कपिल का शो बंद भी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा ने अपनी फीस आधी कर दी है और ऐसा पहली बार है कि किसी सेलेब्रिटी ने सामने आकर खुद अपनी फीस कम करने को कहा है.

Advertisement

कपिल को छोड़ सुनील ग्रोवर ने मिलाया कृष्णा से हाथ, इस शो में साथ आएंगे नजर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए और बढ़ा लिया है. कपिल के शो से चैनल को हर साल 110 करोड़ रुपये की कमाई हो रही है. कपिल शर्मा एक एपि‍सोड का 80 लाख रुपये लेते थे वहीं अब वो सिर्फ 40 लाख रुपये लेंगे.

कपिल-सुनील लड़ाई के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा था कपिल का शो, अब करेंगे वापसी

इसी के साथ बता दें कि कॉमेडिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर के साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया था. इन सबके जाने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट भी आ गई थी.

Advertisement

कपिल ने अपने शो में क्यों कहा कि अब वो फ्लाइट में नहीं बोलते?

लेकिन अब खबरों की मानें तो इनमें से कोई एक कपिल के शो में वापस आने वाला है. शो से जुड़े सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- चंदन प्रभाकर और कपिल के बीत की दूरियां मिट गई हैं और वो शो में वापस आने वाले हैं. हमें पता है कि कृष्णा अभिषेक और अली असगर नया शो लेकर आने वाले हैं. आशा करते हैं कि दोनों शो अच्छा करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement