Advertisement

करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म का नाम रिवील, दिखेंगे ये 7 स्टार

करण जौहर ने अपने मेगा प्रोजेक्ट तख्त का ऐलान कर दिया है. इसे 7 बड़े स्टार्स के साथ बनाया जाएगा. ये मूवी 2020 मेें रिलीज होगी.

फिल्म तख्त का पोस्टर फिल्म तख्त का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

आजकल बॉलीवुड में मल्टीस्टारर फिल्में बनाने का ट्रेंड चल पड़ा है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन बैनर में कलंक के बाद एक और बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म बनने वाली है. जिसकी घोषणा करण ने ट्विटर पर की है.

उनकी इस मल्टी स्टारर फिल्म का नाम होगा तख्त. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी होगी. इस प्रोजेक्ट के लिए बी-टाउन के टैलेंटेड और नामी सितारे एकसाथ आएंगे. तख्त को खुद करण जौहर डायरेक्ट करेंगे. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर नजर आएंगे. मूवी 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

करण जौहर ने ट्विटर अकाउंट पर मूवी का पोस्ट शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ''मैं फिल्म तख्त के लीड कास्ट का ऐलान करते हुए काफी एक्साइटेड फील कर रहा हूं.''

इन वजहों से खास होगी तख्त

तख्त की स्टारकास्ट के बारे में जानकर फैंस के लिए 2020 तक इंतजार करना मुश्किल होगा. ये मूवी कई वजहों से खास होने वाली है. पहली ये कि लंबे गैप के साथ करण जौहर डायरेक्शन की कमान संभालेंगे. दूसरा है मूवी की फ्रेश स्टारकास्ट. पहली बार करीना और रणवीर फिल्मी पर्दे पर साथ दिखेंगे. जाह्नवी भी पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

दीपिका से शादी की खबरों पर रणवीर- मैं कयासों से नहीं लड़ सकता

कहा जा रहा है कि मूवी में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे. करीना उनकी बहन का किरदार निभाएंगी. आलिया को रणवीर के अपोजिट कास्ट किया गया है. विक्की कौशल के जाह्नवी के अपोजिट कास्ट होने की खबरें हैं. अगर 2020 से पहले जाह्नवी की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई तो तख्त उनकी धड़क के बाद दूसरी फिल्म होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement