Advertisement

सोते वक्त सोशल मीडिया पर समय बिताना है पसंद, करण जौहर ने बताया

करण से पूछा गया कि क्या वे लोगों को सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं तो करण ने कहा - हां, हमेशा ही. मुझे इस प्लेटफॉर्म पर होने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुझे लोगों को स्टॉक करना पसंद है और ये मेरी मिडनाइट एक्टिविटी है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

करण जौहर अपनी फैंसी लाइफस्टायल के लिए जाने जाते हैं. वे काफी टेकसैवी भी हैं और उन्हें नए प्लेटफॉर्म्स को एक्सप्लोर करना पसंद है. उन्होंने हाल ही में जी कैफे के चैट शो में मनीष मल्होत्रा के साथ एंट्री की थी और फैशल और सोशल मीडिया पर बात की थी.

उन्होंने मनीष के बारे में बात करते हुए कहा था कि  मनीष मल्होत्रा का खुद का काफी अच्छा सेंस है. वे डिजाइनर के तौर पर काफी फ्लैशी हैं लेकिन जब पर्सनल सेंस की बात आती है तो वे काफी व्यवस्थित है. मुझे लगता है कि मैं अधेड़ उम्र के संक्रमण काल से गुजर रहा हूं तो मैं आजकल काफी कलरफुल रंग वाले कपड़े पहन रहा हूं.

Advertisement

करण से इसके बाद पूछा गया कि क्या वे लोगों को सोशल मीडिया पर स्टॉक करते हैं तो करण ने कहा - हां, हमेशा ही. मुझे इस प्लेटफॉर्म पर होने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुझे लोगों को स्टॉक करना पसंद है और ये मेरी मिडनाइट एक्टिविटी है. बेड में सोने से पहले मैं स्टॉकिंग ही कर रहा होता हूं. करण ने इसके अलावा वजन घटाने के अपने प्लान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा - मैं अब तक कई तरह की डाइट अपना चुका हूं जिसके चलते मेरा मेटाबोलिज्म खराब हो चुका है. वैसे मैं उन लोगों में से हूं जो लोगों के सामने खाना नहीं खाते हैं बल्कि अकेले खाना पसंद करते हैं.

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं करण जौहर

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म गुड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वे अपनी बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर पीरियड फिल्म तख्त को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. वही उनके प्रोडक्शन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रहास्त्र भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं और ये फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement