
यह फिल्म एक आधुनिक परिवार पर आधारित होगी और इसमें लव ट्रायएंगल देखने को मिलेगा. फिल्म का नाम होगा 'कपूर एंड संस'. फिल्म को शकुन बतरा डायरेक्ट करेंगे. 'कपूर एंड संस' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर नजर आएंगे. यानी करन जौहर के एक और फैमिली ड्रामा के लिए तैयार रहें.
aajtak.in