Advertisement

करण वाही की गर्लफ्रेंड ने इंस्टा पर किया अपने रिश्ते का खुलासा

टीवी एक्टर करण वाही की जिंदगी में भी कोई आ गया है. उनकी गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर करण संग एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें अपना वेलेंटाइंन बताया है.

करण वाही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ करण वाही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

वेलेंटाइंस डे पर करण वाही की गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण संग तस्वीर पोस्ट कर करण को अपना वेलेंटाइन बताया. करण की गर्लफ्रेंड का नाम है जीनिता सेठ. बता दें कि जीनिता, अली मर्चेंट की एक्स गर्लफ्रेंड भी हैं.

ये हैं टीवी के कुछ फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट, जिनके बिना टीवी जगत अधूरा है

करण और जीनिता के रोमांस की खबरें तब आना शुरू हुईं थीं, जब दोनों को गोवा में न्यू ईयर साथ मनाते देखा गया था. जब करण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हम दोस्त है और हम एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. मैं गोवा में अपने दोस्तों के साथ था, जिसमें वो भी थीं. अगर इसमें कुछ छुपाने वाली बात होती तो हम कभी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट नहीं करते. मैं फिलहाल सिंगल हूं.

Advertisement

भ्रष्टाचार के मामले में टीवी एक्टर अनुज सक्सेना ने कोर्ट के सामने किया सरेंडर

लेकिन जीनिता ने करण संग वेलेंटाइंस डे पर अपनी तस्वीर शेयर कर सबको बता दिया कि वो और करण रिलेशन में हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement