Advertisement

करीना ने खोला तैमूर की क्यूटनेस का राज, कहा- खूब खाया था घी

करीना कपूर खान और सैफ अली खान साल 2016 के अंत में प्यारे से बेबी बॉय तैमूर के पेरेंट्स बने हैं. हाल ही में तैमूर कपूर या फिर पटौदी खानदान में से किसे पड़ा हैं, को लेकर चर्चा में है. आइए जानें, करीना का क्या है जवाब...

तैमूर अली खान और करीना कपूर खान तैमूर अली खान और करीना कपूर खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान का बेबी बॉय तैमूर साल की शुरुआत से ही खबरों में लगातार बना हुआ है. फिर चाहे बर्थ की पहली फोटो वायरल होना हो या फिर नाम को लेकर उठा विवाद. तैमूर ने सेलेब्रिटी किड के रूप में अपनी पहचान पुख्ता कर ली है. हाल में उसके लुक्स को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वो अपनी मां के खानदान पर गया है या फिर पटौदी की नवाबी का रौब उसमें है.

Advertisement

राज कपूर की याद दिलाती है तैमूर की ये तस्वीर?

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए बेकरार हैं तो करीना ने हाल ही में अपनी फेसबुक लाइव चैट पर इसका जवाब दिया है.

करीना-सैफ के बेटे तैमूर का बच्चन फैमिली से होगा ये रिश्ता...

करीना कपूर खान ने अपनी डाइटीशियन के साथ बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इतना सुंदर है और ये सिर्फ मेरी वजह से नहीं है बल्क‍ि उसके अंदर पठानों वाली बात भी है. इन सबके अलावा उसके लुक्स के पीछे मेरे घी खाने का भी योगदान है.

और सोचिए आपको लगता था कि घी सिर्फ फैट बढ़ाता है.

सैफ-करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

करीना ने अपने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा उनके लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत बच्चा है. करीना का कहना है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को बहुत एंजॉय किया है और अब वह अपने बच्चे के आने के बाद बहुत खुश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement