Advertisement

करिश्मा के बेटे को ताइक्वांडो की क्लासेज लेते देख रहे तैमूर, करीना ने शेयर की फोटो

बता दें कि लॉकडाउन में सैफ अली खान, तैमूर और करीना एक साथ समय बिता रहे हैं. सैफ और तैमूर पेंटिंग भी कर रहे हैं. कुछ समय पहले करीना ने सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी.

तैमूर अली खान तैमूर अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो लगातार अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें फैंस संग शेयर कर रही हैं. करीना इंस्टाग्राम पर अपने बेटे तैमूर अली खान की फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. अब करीना ने तैमूर की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में करिश्मा कपूर के बेटे कियान भी नजर आ रहे हैं. करीना ने जो फोटो शेयर की है वो वीडियो कॉल की स्टिल है.

Advertisement

करीना ने शेयर की तैमूर की फोटो

फोटो में तैमूर कियान को taekwondo की क्लास लेते देख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार ❤️❤️#MyBoysInLockdown. ब्रदर्स इन लॉकडाउन ❤️. कियान को taekwondo क्लास लेते देखते हुए टिम. New normal ! #purelove #myjaans #family. फोटो में करीना ने बहन करिश्मा कपूर को टैग भी किया है.

बता दें कि लॉकडाउन में सैफ अली खान, तैमूर और करीना एक साथ समय बिता रहे हैं. सैफ और तैमूर पेंटिंग भी कर रहे हैं. कुछ समय पहले करीना ने सैफ और तैमूर की एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो में बेटे तैमूर के साथ मिलकर सैफ ने पिछले दिनों पेंटिंग की थी. पेंटिंग वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में सैफ और तैमूर दीवार पर कलर्स से खेलते और पेंटिंग बनाते नजर आए थे.

Advertisement

e-Sahitya Aaj Tak 2020: गजल गायक गुलाम अली की खोज हैं जावेद अली, बताया कैसे बने उनके शागिर्द

महाभारत के बाद फिरोज खान ने अपने नाम के आगे लगाया अर्जुन, ऐसा रहा अनुभव

मालूम हो कि तैमूर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बता दें कि कुछ समय पहले ही करीना इंस्टाग्राम पर आई हैं. करीना कपूर खान के इंस्टाग्राम पर आ जाने से न सिर्फ उनके फैन्स को गुड न्यूज मिली बल्कि सैफ और तैमूर के लाखों फैन्स के लिए भी ट्रीट हो गई. अब करीना अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने बेटे तैमूर अली खान और पति सैफ अली खान की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement