'की एंड का' गाने में करीना ने पहना 32 किलो का लहंगा

अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के एक गाने में 32 किलोग्राम का लहंगा पहने नजर आएंगी. यह फिल्म आर बाल्की की है. इस लिबास को करीना के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • मुंबई,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'की एंड का' के एक गाने में 32 किलोग्राम का लहंगा पहने नजर आएंगी. यह फिल्म आर बाल्की की है. इस लिबास को करीना के पसंदीदा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है. इस परिधान में जरदोजी का काफी काम किया गया है और इसमें जाली की कई परतें हैं.

एक उपनगरीय स्टूडियो में भारी लहंगा पहन कर करीना ने दो दिन तक शूटिंग की. इस गाने की कोरियोग्राफी बोस्को ने की है. एक सूत्र ने बताया, पूरी फिल्म में करीना पाश्चात्य रंगढंग में नजर आती हैं, वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती थी इस वजह से वह 'की एंड का' के इस गाने में पूरी तरह से भारतीय रूप में नजर आएंगी.

Advertisement

करीना के लहंगे का वजन 32 किलोग्राम से ज्यादा है और इसे उनके करीबी मित्र मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है. इस फिल्म में करीना ने एक बिजनेसवुमैन का किरदार निभाया है और वह पहली बार अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement