Advertisement

#MeToo पर बोलीं करिश्मा कपूर, गलती है तो सजा मिले

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी मीटू पर अपनी राय रखी है. करिश्मा ने कहा जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए.

करिश्मा कपूर (इंडिया टुडे) करिश्मा कपूर (इंडिया टुडे)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

मीटू मूवमेंट पर सितारे मुखर होकर अपनी राय रख रहे हैं. इस मूवमेंट ने बॉलीवुड का एक कुरूप चहरा समाज के सामने रखा है जिसने सभी को प्रभावित किया है. कई बड़े सितारे मीटू की चपेट में वहीं कई बड़े सितारे ऐसे हैं जिन्होंने इसका खुल कर सपोर्ट किया. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी मीटू पर अपनी राय रखी है.

करिश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- जिनके ऊपर भी सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप सिद्ध होते हैं उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसी के साथ वर्कप्लेस को और बेहतर बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.

Advertisement

रैंप पर पद्मावत लुक में करिश्मा! देखिए कैसी दिखीं स्वरा-राधिका

करिश्मा ने लोगों को इस मुद्दे पर खुल कर बात करने और अपनी कहानी साझा करने की सलाह दी. करिश्मा ने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसपर बात करने की जरूरत है. चाहें वो कोई फ्रोफेशनल प्लेटफॉर्म हो, चाहें दोस्त हों या घर का कोई सदस्य ही क्यो ना हो. अपनी परेशानी बांटना आपकी परेशानियों को और आसान कर देगा.

करीना को वोग स्टाइल आइकन अवॉर्ड, कहा- तैमूर संग करूंगी सेलिब्रेट

बॉलीवुड में इस मुहीम की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर 2008 में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान हुई छेड़छाड़ को फिर से उजागर किया. इसके बाद तो जैसे मीटू की लहर सी चल पड़ी. इसमें और भी कई बड़े नाम शामिल होते चले गए.

Advertisement

नाना के अलावा, आलोक नाथ, कैलाश खेर, विकास बहल, साजिद खान, रजत कपूर और अनु मलिक जैसी बड़ी हस्तियों पर मीटू कैंपेन के तहत महिलाओं ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement