Advertisement

इस बार कर्नाटक के इतिहास का रिकॉर्ड मतदान, क्या सरकार विरोधी रुख है लोगों का?

कर्नाटक  के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का आखिरी आंकड़ा सामने आ गया है. पहले राज्य में करीब 70 फीसदी मतदान होने की बात कही जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि कुल मतदान 72.13 प्रतिशत हुआ है. मतदान का यह आंकड़ा 1952 के बाद से लेकर अब तक राज्य में हुए चुनावों में सबसे ज्यादा है.

कर्नाटक में रिकॉर्ड मतदान कर्नाटक में रिकॉर्ड मतदान
भारत सिंह
  • बेंगलुरु,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

कर्नाटक  के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का आखिरी आंकड़ा सामने आ गया है. पहले राज्य में करीब 70 फीसदी मतदान होने की बात कही जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि राज्य में कुल मतदान 72.13 प्रतिशत हुआ है. मतदान का यह आंकड़ा 1952 के बाद से लेकर अब तक राज्य में हुए चुनावों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement

मुख्य निर्वाचन आयुक्त संजीव कुमार ने रविवार को बताया कि इन चुनावों में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. उन्होंने बताया कि 2013 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 71.45 फीसदी मतदान हुआ था. यह इस बार हुए मतदान से थोड़ा सा कम है, लेकिन इस आंकड़े के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या कर्नाटक में एंटी-इन्कमबेंसी फैक्टर की वजह से रिकॉर्डतोड़ मतदान देखने को मिला?

ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल में अंतर

राज्य में एंटी इन्कमबेंसी वोटिंग के कयासों की एक वजह और है. राज्य में मतदान से पहले सामने आ रहे ज्यादातर ओपिनियन पोल्स में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बताया जा रहा था और बीजेपी दूसरे नंबर पर थी. मतदान के बाद हुए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में कांग्रेस दूसरे नंबर पर चली गई है और बीजेपी को पहले नंबर की पार्टी बताया जा रहा है. हालांकि, इस बारे में स्थिति 15 मई को चुनावी मतगणना के साथ ही स्पष्ट होगी, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक और सैफोलॉजिस्ट अपनी राय जिस तरह से बदल रहे हैं, उससे बीजेपी पहले नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही है.

Advertisement

क्या कह रहे थे ओपिनियन पोल

सी फोर

कांग्रेस 118-128

बीजेपी 63-73

जेडीएस 29-36

इंडिया टुडे और कार्वी

कांग्रेस 90-101

बीजेपी 78-86

जेडीएस 34-43

टाइम्स नाउ-वीएमआर

कांग्रेस 91

बीजेपी 89

जेडीएस 40

एबीपी-सीएसडीएस

कांग्रेस: 97

बीजेपी: 84

जेडीएस: 37

एग्जिट पोल में बदला गणित

ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को पहले नंबर की पार्टी बताया गया है. हालांकि, आजतक के ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल दोनों में कांग्रेस को पहले नंबर की पार्टी बताया गया है, लेकिन वह बहुमत से दूर है. ज्यादातर पोल इस बात पर सहमत हैं कि विधानसभा त्रिशंकु होने जा रही है. 

आजतक-एक्सिस माय सर्वे

कांग्रेस 106-118

बीजेपी- 79-92

जेडीएस- 22-30

टाइम्‍स नाउ-वीएमआर

कांग्रेस 90-103

बीजेपी 80-93

जेडीएस 31-39

रिपब्लिक टीवी-जन की बात

बीजेपी 95-114

कांग्रेस 73-82

जेडीएस 32-43

सुवर्णा न्यूज 24X7

कांग्रेस 106-118

बीजेपी 79-82

जेडीएस 22-30

सी वोटर

बीजेपी 97-109

कांग्रेस 87-99

जेडीएस 21-30

येदियुरप्पा को सरकार बनाने का भरोसा

मतदान और एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि वह लिखकर दे सकते हैं कि भगवा पार्टी चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी और उसे 125 से 130 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कर्नाटक की राजनीति में लंबे समय से हूं. मैं यह लिख कर दे सकता हूं. भाजपा पूर्ण बहुमत से कर्नाटक का चुनाव जीतेगी. नतीजे आने के बाद आप इसे मिला लेना.' उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक सफर में उनका आकलन कभी गलत नहीं हुआ, कांग्रेस 70 पार नहीं करेगी और जेडीएस 24-25 से आगे नहीं बढ़ेगी.

Advertisement

'एग्जिट पोल मनोरंजन के लिए'

वहीं, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए ने ट्वीट किया, 'एग्जिट पोल अगले दो दिनों के लिए मनोरंजन हैं. पोल ऑफ पोल्स पर भरोसा करना वैसे ही है जैसे किसी व्यक्ति को तैरना नहीं आता है और वह किसी सांख्यिकीविद पर भरोसा कर पैदल ही नदी पार कर जाए जिसकी औसत गहराई चार फुट है. कृपया गौर कीजिए- छह, चार और दो के जोड़ का औसत चार होता है, लेकिन छह फुट गहरे पानी में आप डूब जाएंगे.'

15 मई को आएंगे नतीजे

आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर मतदान हुआ है. राज राजेश्वरी नगर में एक घर में करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड मिलने से चुनाव टाल दिया गया था तो जयनगर में बीजेपी उम्मीदवार की मौत से चुनाव टल गया है. पूरे राज्य में कुल 4.97 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 2.52 करोड़ पुरुष और 2.45 करोड़ महिलाएं शामिल हैं. राज्य में सभी सीटों पर एक ही चरण में 12 मई को मतदान हुए थे. चुनावी मतगणना 15 मई को होगी, जिसके लगातार अपडेट आपको आजतक की वेबसाइट पर मिलते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement