Advertisement

भीड़ से परेशान कर्नाटक के CM सिद्दारमैया ने अधि‍कारी को मारा थप्पड़

घटना शनिवार सुबह बेल्लारी की ही है, जहां सिद्दारमैया एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. सीएम के करीबियों की ओर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है कि सीएम को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह शख्स जिसपर उन्होंने अपने बल का प्रदर्शन किया है, बेल्लारी के म्युनिसिपल कमिश्नर हैं.

नौकरशाह को थप्पड़ मारते सिद्दारमैया नौकरशाह को थप्पड़ मारते सिद्दारमैया
स्‍वपनल सोनल
  • बेल्लारी,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

कर्नाटक के सियासी गलियारे में एक बार फिर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के थप्पड़ की गूंज सुनाई दी है. कभी एक विधायक को थप्पड़ मारने वाले सीएम साहब इस बार एक सरकारी अधि‍कारी को थप्पड़ रसीद करने के कारण सुर्खि‍यों में हैं. बताया जाता है कि भीड़ से परेशान मुख्यमंत्री जी को रास्ता खाली नहीं मिल रहा था तो उन्होंने म्युनिसिपल कमिश्नर को ही थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ब्यूरोक्रेट को रास्ता खाली करने के लिए कह रहे थे, भीड़ काफी थी तो उन्होंने परेशान होकर हाथ उठा दिया. हालांकि सीएम के करीबियों की ओर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है कि सीएम को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह शख्स जिसपर उन्होंने अपने बल का प्रदर्शन किया है, बेल्लारी के म्युनिसिपल कमिश्नर हैं.

नादान जनता की भीड़ और थप्पड़
घटना शनिवार सुबह बेल्लारी की ही है, जहां सीएम एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. देखते ही देखते वहां मुख्यमंत्री के समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी अपने चहेते मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे और उन्हें गुलदस्ता भेंट करने के लिए आगे बढ़ने लगे. लेकिन नादान जनता को क्या पता कि चुनाव के समय भीड़ की चाहत रखने वाले नेताजी को अब भीड़ ही परेशान करने लगी है. बताया जाता है कि इसी दौरान बेल्लारी के म्युनिसिपल कमिश्नर सीएम आगे आ गए, जिसके बाद सीएम ने सीधे उनके गालों पर थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सब भीड़ में धक्कामुक्की के दौरान हुई घटना है. तर्क यह भी दिया जा रहा है कि सिद्दारमैया को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह शख्स बेल्लारी के म्युनिसिपल कमिश्नर हैं. वजह जो भी हो, भीड़ से निपटने के लिए थप्पड़ का इस्तेमाल गलत ही माना जाएगा, फिर चाहे गाल अधि‍कारी का हो या आम आदमी का. बहरहाल, खबरों की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया पर नेताजी के 'बाहुबल' की तस्वीरें और वीडि‍यो चर्चा में आ गई हैं.

पहले भी 'प्यार से' मार चुके हैं थप्पड़
कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया पहले भी सार्वजनिक जगहों पर थप्पड़ मारने के दौरान कैमरे में कैद हो चुके हैं. इससे पहले उन्हें विधायक शिवमूर्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा जा चुका है, लेकिन इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह उन्होंने प्यार से मारा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement