Advertisement

जमानत पर रिहा विधायक के बेटे की लग्जरी कार हादसे का शिकार, 4 घायल

जमानत पर रिहा कांग्रेस विधायक के बेटे की कार से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. हादसा होते ही आरोपी युवक वहीं पर अपनी कार छोड़ दोस्त की गाड़ी से भाग गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

  • हादसे में एक बाइकर के पैर में फ्रैक्चर, भर्ती
  • हादसा होते ही दोस्त की कार से भागा आरोपी
  • पुलिस ने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया

कर्नाटक के कांग्रेस नेता और विधायक एनए हैरिस का बेटा मोहम्मद नालपाड जो 2 साल पहले मर्डर के एक केस में जमानत पर बाहर है, फिर से विवादों में आ गया है. मोहम्मद नालपाड की लग्जरी बेंटले कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए.

Advertisement

मोहम्मद नालपाड 2018 में एक पब में एक शख्स को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर देने के आरोप में जेल में बंद था, जो अभी जमानत पर बाहर है. लेकिन वह उस समय चर्चा में आ गया जब उसकी कार से बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा बेंगलुरु रोड के पास हुआ.

बेंगलुरु के बेलारी रोड के पास रविवार को यह कार हादसा उस समय हुआ जब मोहम्मद नालपाड तेज गति से गाड़ी चला रहा था और इस बीच कार पहले बाइक और फिर ऑटोरिक्शा से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए.

दोस्त की गाड़ी से भागा

हादसा होते ही मोहम्मद नालपाड तुरंत अपनी कार छोड़कर अपने दोस्त की गाड़ी से वहां से भाग गया.

हादसे के कारण बाइकर के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद एक व्यक्ति दुर्घटना की जिम्मेदारी का दावा करने के लिए पुलिस के सामने आया.

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रविकांते गौड़े ने कहा कि बालकृष्ण नाम का एक व्यक्ति आत्मसमर्पण करने के लिए आया, जो कार चला रहा था. हालांकि जांच में पता चला कि यह नालपाड था, जो दुर्घटनाग्रस्त होने पर गाड़ी चला रहा था. जांच अधिकारी ने आरोपी शख्स को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें--- पंजाब के मोहाली में ढही तीन मंजिला इमारत, मलबे में 7 लोगों के दबने की आशंका

'गुंडा एक्ट के तहत हो केस'

दूसरी ओर, बीजेपी के प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा है कि नालपाड पर गुंडा एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए. कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और उसकी जमानत रद कर देनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पिता का बेटे पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. वह एक सीरियल अपराधी है जो लोगों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है.

इसे भी पढ़ें--- राजस्थान: भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, कई घायल

नालपाड को 2018 में बेंगलुरु के एक पब में हुई एक घटना के बाद गिरफ्तार किया गया था जिसमें उसने और उसके सहयोगी ने शहर के एक प्रमुख व्यवसायी के बेटे की पिटाई की थी. 2018 में आधी रात को हत्या की कोशिश करने के मामले में तीन महीने की न्यायिक हिरासत में रहने के बाद वह जमानत पर बाहर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement