Advertisement

पटना: घर की खिड़की से बारात देख रही थी महिला, हर्ष फायरिंग में मौत

महिला अपने घर की खिड़की से सड़क पर जाती बारात देख रही थी तभी अचानक किसी ने बारात में से जश्न में गोली चला दी जो सीधे महिला की कनपटी पर जा लगी.

हर्ष फायरिंग के दौरान हुआ हादसा हर्ष फायरिंग के दौरान हुआ हादसा
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

  • घर की खिड़की से बारात देख रही थी महिला

  • फायरिंग में महिला के कनपटी पर लगी गोली

बिहार में हर्ष फायरिंग के कारण मौत की वारदातें लगातार सामने रहीं हैं. ताजा मामला पटना सिटी के बड़ी पटनदेवी का है. देर रात सड़क से गुजर रही एक बारात में चली हर्ष फायरिंग से महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है जब बारात गुजर रही थी तब महिला अपने घर की खिड़की से देख रही थी. महिला को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 35 साल है जिनका नाम किरण था. परिजनों ने बताया, 'किरण अपनी खिड़की से नीचे सड़क पर जाती हुई बारात देख रही थी. तभी उस बारात में किसी ने फायरिंग की. फायरिंग की गोली महिला के कनपटी में जा लगी और वह जमीन पर गिर गई. घर में पहले तो किसी को समझ नहीं आया उसके बाद जमीन पर बहते खून से समझ आया की महिला को गोली लगी है.'

ये भी पढ़ेंः क्राइम ब्रांच का खुलासा- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला कपिल AAP सदस्य

आगे उन्होंने कहा, 'गोली लगने से घायल किरण को हमने तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पटना सिटी के एएसपी मनीष कुमार ने बताया की हर्ष फायरिंग के दौरान यह हादसा हुआ है. इलाके की सीसीटीवी से सुराग निकाले जा रहे हैं. साथ ही ये पता किया जा रहा है कि ये किसकी बारात थी. अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कपिल मामले में संजय सिंह का पलटवार, बोले- शाह के इशारे पर AAP को बदनाम कर रहे हैं DCP

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement