Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 23.14 करोड़ का सामान और 88 हजार लीटर शराब जब्त

सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इन टीमों ने 2.98 करोड़ रुपये मूल्य के 965 चेक भी जब्त किए हैं. राज्य में कुल 23.14 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त खर्च पर नजर रखने वाली टीमों ने कर्नाटक में अब तक खाने- पीने का सामान और साड़ी सहित 16.28 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है. साथ ही 88 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टीम ने 2.98 करोड़ रुपये मूल्य के 965 चेक भी जब्त किए हैं. राज्य में कुल 23.14 करोड़ रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है.

Advertisement

सोमवार तक उड़न दस्तों और निगरानी टीमों ने लैपटॉप, वाहन, खाने- पीने के सामान और साड़ी सहित 16.28 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध सामान जब्त किया.

कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को वोटिंग होनी है. मतों की गणना 15 मई को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच है.

कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

कर्नाटक चुनाव को लेकर इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक कांग्रेस कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ रही है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से वो दर्जन भर सीटों से पीछे रह जाएगी. वहीं बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है. जबकि देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement