Advertisement

बेल्लारी की सीमा पर बैठकर जनार्दन रेड्डी कर रहे हैं BJP का प्रचार

माइनिंग घोटाले का आरोप झेल रहे जी. जनार्दन रेड्डी भले ही बीजेपी की ओर से चुनाव ना लड़ रहे हों लेकिन पार्टी के प्रचार प्रसार में वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

जी. जनार्दन रेड्डी जी. जनार्दन रेड्डी
आशुतोष मिश्रा/जावेद अख़्तर
  • बेल्लारी,
  • 22 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को टिकट दे दिए हैं. वहीं माइनिंग घोटाले का आरोप झेल रहे जी. जनार्दन रेड्डी भले ही बीजेपी की ओर से चुनाव ना लड़ रहे हों लेकिन पार्टी के प्रचार प्रसार में वह पूरी तरह जुटे  हुए हैं.

माइनिंग घोटालों में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते जी जनार्दन रेड्डी को बेल्लारी जिले की सीमा में घुसने की पाबंदी है. उस पाबंदी के मद्देनजर जी. जनार्दन रेड्डी बेल्लारी की सीमा पर बैठकर ही अपने दोनों भाई करुणाकर रेड्डी और सोमशेखर रेड्डी के साथ-साथ अपने करीबी श्रीरामुलु के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो जी. जनार्दन रेड्डी बेल्लारी की सीमा पर हाइवे के किनारे अपने एक समर्थक के फार्म हाउस पर एक महीने के लिए डेरा डाल चुके है. जहां से वह उत्तर कर्नाटक के हावेरी, रायचूर और बेल्लारी समेत 6 जिलों में बीजेपी का चुनाव प्रचार देख रहे हैं.

आजतक से बातचीत के दौरान भी जी. जनार्दन रेड्डी ने यह कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी वहां वह प्रचार करने जाएंगे. अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए जी. जनार्दन रेड्डी ने कहा यह सब मनगढ़ंत आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए गए हैं, जो धीरे-धीरे कोर्ट में खारिज होते जा रहे हैं.

बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जी. जनार्दन रेड्डी से लगातार दूरियां बनाए रखने की बात कहता रहा है लेकिन बेल्लारी में आकर जो तस्वीर दिखाई देती है वह उन दावों के बिल्कुल विपरीत है. जनार्दन रेड्डी अपने फार्म हाउस पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाने में लगातार व्यस्त हैं.

Advertisement

आजतक से बातचीत में उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमले किए. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा में यहां तक कह दिया कि लोग मोदी को भगवान मानते हैं और बीजेपी उनके खून में है. जी. जनार्दन रेड्डी कच्चे लोहे के अवैध खनन के आरोप में लगभग 42 महीने जेल में भी रह चुके हैं. अभी भी जनार्दन रेड्डी के ऊपर कई केस चल रहे हैं और हाल ही में बंगलुरु में अपनी बेटी की सगाई में बेशुमार खर्च को लेकर भी उनकी तरफ न सिर्फ उंगलियां उठीं, बल्कि इनकम टैक्स ने उन्हें नोटिस भी भेजा था.

एक तरफ जहां अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेता सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, रेड्डी बंधुओं को टिकट मिलने के बाद अब कांग्रेस को भी बीजेपी पर हमला करने का एक बड़ा मौका मिल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement