Advertisement

कर्नाटक: हादसे के बाद सड़क पर तड़पता रहा युवक, लोग वीडियो बनाते रहे

कर्नाटक में साइकिल पर सवार होकर जा रहा एक किशोर बस की चपेट में आ गया. किशोर लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग उसकी वीडियो बनाते रहे. किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते अली को बचाया जा सकता था डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते अली को बचाया जा सकता था
परवेज़ सागर/रोहिणी स्‍वामी
  • कोप्पल,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

कर्नाटक में साइकिल पर सवार होकर जा रहा एक किशोर बस की चपेट में आ गया. किशोर लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पता रहा और वहां मौजूद लोग उसकी वीडियो बनाते रहे. किसी ने उसकी मदद नहीं की. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

दिल दहला देने वाला यह मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले का है. जहां गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय किशोर अनवर अली साइकिल से कहीं जा रहा था. तभी सड़क पर अशोक सर्किल के पास उसे एक बस ने टक्कर मार दी. बस टक्कर मारकर वहां से निकल गई. जबकि अली लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा.

Advertisement

उसे गंभीर चोटें आई थी. उसके शरीर से खून बह रहा था. वो सड़क पर पड़ा तड़प रहा था. लेकिन वहां मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे. वे लोग उसकी मदद करने के बजाय अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. काफी देर तक किशोर यूं सड़क पर पड़ा रहा.

बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अली को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने बताया कि अगर उसे समय पर चिकित्सा सहायता मिल जाती तो अली को बचाया जा सकता था.

इस घटना से राज्य भर में दुख की लहर है. ये घटना तब देखने को मिला जब कर्नाटक सरकार ने एक अधिनियम पास कर दिया है. जिसके तहत दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए कोई कानूनी बाधा पैदा नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement