Advertisement

मेरे जीने-मरने, पूजा करने या न करने से BJP को क्या वास्ता: खुशबू

कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने कहा कि बीजेपी को सभी जगह समस्याएं दिखाई देती हैं. खुशबू ने दावा किया कि बीजेपी को उनके नास्तिक होने से समस्या है. खुशबू ने कहा कि अगर मैं घर में पोर्क या बीफ खाऊं इससे बीजेपी को क्या दिक्कत है.

कर्नाटक पंचायत में खुशबू सुंदर कर्नाटक पंचायत में खुशबू सुंदर
अनुग्रह मिश्र
  • बंगलुरु,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के पहले बेंगलुरु में आयोजित इंडिया टुडे के कार्यक्रम कर्नाटक पंचायत में अभिनेत्री और कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने भी शिरकत की. कार्यक्रम के चौथे सत्र 'द कल्चर वॉर' में खुशबू के साथ अभिनेता प्रकाश राज, बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुए.

इस सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता खुशबू ने कहा कि भारत का मतलब हिन्दुत्व नहीं, न ही कोई भी वाद है बल्कि भारत का मतलब विविधता, धार्मिक स्वतंत्रता और विचारों की आजादी से है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा दिनों में बीजेपी एक राष्ट्र, एक धर्म की बात करती है इसके पीछे विभाजन की जड़ें हैं.

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ

खुशबू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी कांग्रेस विपक्ष में थी बावजूद इसके हम यह कह सकते हैं कि वह देश के सबसे बेहतरीन नेताओं में से एक हैं. लेकिन आज की बीजेपी सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उस दौरान गो रक्षक, गो मूत्र, एक राष्ट्र-एक धर्म, हिन्दू-मुस्लिम जैसा बंटवारा नहीं था, क्योंकि एक आदमी मानता था हम सभी बराबर हैं, इसलिए सभी मिलकर सौहार्द के लिए काम करते थे.  

बीजेपी वालों ने मुझे ट्रोल किया

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को सभी जगह समस्याएं दिखाई देती हैं. खुशबू ने दावा किया कि बीजेपी को उनके नास्तिक होने से समस्या है. खुशबू ने कहा कि अगर मैं घर में पोर्क या बीफ खाऊं इससे बीजेपी को क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को पता चला कि मेरा नाम नखत खान है तो उन्हें दिक्कत शुरू हो गई, उसके बाद उन्हें पता चला कि मैं नास्तिक हूं और एक हिन्दू व्यक्ति से शादी कर रखी है तो उन्होंने मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया. बीजेपी वालों का कहना शुरू कर दिया कि मैं इसलिए नास्तिक बनीं क्योंकि मुझे अपने पति के घर वालों की ओर से जबरन हिन्दू धर्म अपनाने का डर है.  

Advertisement

कांग्रेस के बारे में बात करते हुए खुशबू ने कहा कि इतिहास में हमने भी गलतियां की हैं लेकिन वह हम स्वीकार करते हैं. लेकिन आज बीजेपी हर तरह से लोगों को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने हिन्दू से शादी की, मेरे भाई ने ईसाई से शादी की, हम सब शांति से रहते हैं किसी को इससे क्या दिक्कत है. खुशबू ने कहा कि मैं घर में बीफ खाऊं, पोर्क खाऊं, बिन्दी लगाऊं, न लगाऊं इससे बीजेपी को क्या दिक्कत है.

अपनी मर्जी से जीना और मरना

खुशबू ने कहा कि मैं इस देश में पैदा हुई हूं और भारतीय होने पर गर्व करती हूं. मेरी खून में राष्ट्रभक्ति है, उन्होंने कहा कि इस देश का नागरिक होने के नाते में बीजेपी से पूछना चाहती हूं, कि मैं अपने घर में क्या करती हूं, जिंदगी में क्या करती हूं, किससे प्यार करती हूं, किससे शादी करती हू, जीती हूं, आत्महत्या करती हूं, जो भी मैं चाहतू हूं यह मेरी मर्जी है. बीजेपी को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता के नाते खुशबू ने कहा कि भाईचारे के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आगामी विधानसभा चुनाव में हम यह लड़ाई जीत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement