Advertisement

प्रेरणा की मौत के पीछे मिस्टर बजाज का है हाथ? अनुराग की बहन ने दिया हिंट

वीडियो में पूजा बनर्जी कह रही हैं- प्रेरणा और मेरे रिश्ते के बारे में तो आप लोग अच्छे तरीके से जानते हैं. मैं उसके बारे में जितनी कम बातें करूं उतना ही अच्छा है.

पूजा बनर्जी पूजा बनर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में आने वाले ट्विस्ट ने सभी को हैरत में डाल दिया है. हर किसी की जुबान पर एक ही चीज है अनुराग ने प्रेरणा को क्यों मारा. अब शो की एक्ट्रेस और शो में अनुराग की बहन का रोल निभा रही पूजा बनर्जी ने इस पर रिएक्ट किया है.

अनुराग ने प्रेरणा को क्यों मारा?

पूजा बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पूजा बनर्जी कह रही हैं- 'प्रेरणा और मेरे रिश्ते के बारे में तो आप लोग अच्छे तरीके से जानते हैं. मैं उसके बारे में जितनी कम बातें करूं उतना ही अच्छा है. आप तो जानते ही हैं कि उसने बासु बाड़ी में कितने प्रॉब्लम्स क्रिएट करने की कोशिश की है. '

Advertisement

'लेकिन फिर भी अनुराग ऐसे कैसे कर सकता है. अनुराग प्रेरणा को कैसे मार सकता है. वो मेरा भाई है. मैं उसे जानती हूं. मैं उसे अच्छी तरह से जानती हूं. वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि इसके पीछे मिस्टर बजाज का हाथ है. ये उन्हीं की स्ट्रैटिजी होगी. क्योंकि हमारा अनुराग ऐसा कुछ नहीं कर सकता.'

अली फैजल ने किया ऋचा चड्ढा को शादी के लिए प्रपोज? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

मेंटलहुड बनाने के लिए एकता कपूर ने की थी खास तैयारी, किया ये खुलासा

वहीं सुभावी चौकसी (शो में अनुराग की मां का किरदार निभा रहीं) का भी एक वीडियो सामने आया है. वे वीडियो में कह रही हैं- 'मुझे वो प्रेरणा पहले से ही पसंद नहीं थी. लेकिन पता नहीं क्यों मेरा अनुराग उसे पागलों की तरह प्यार करता था. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि मेरा अनुराग ऐसा कर सकता है. मेरा अनुराग प्रेरणा को क्यों मारेगा. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मुझे तो लगता है कि कोई हमशक्ल होगा.'

Advertisement

बता दें कि ये वीडियो स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement