Advertisement

मेंटलहुड बनाने के लिए एकता कपूर ने की थी खास तैयारी, किया ये खुलासा

अब टीवी जगत की क्वीन एकता कपूर भी एक और वेब सीरीज लेकर आ गई हैं. हम बात कर रहे हैं मेंटलहुड की.

एकता कपूर एकता कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:28 AM IST

वेब सीरीज का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और दर्शक भी टीवी सीरियल छोड़ ये देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते बीते कुछ समय में अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई सारी वेब सीरीज देखने को मिली है. अब टीवी जगत की क्वीन एकता कपूर भी एक और वेब सीरीज लेकर आ गई हैं. हम बात कर रहे हैं मेंटलहुड की.

Advertisement

इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. मेंटलहुड एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है, इस सीरीज के द्वारा ये दिखाने की कोशिश की गई है.

करिश्मा की बड़ी फैन हूं- एकता

अब इस यूनीक थीम के साथ न्याय करने के लिए एकता कपूर ने भारी भरकम स्टार कास्ट को ले लिया है. हैरानी इस बात की है कि इस वेब सीरीज के साथ जुड़े सभी कलाकार अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रहे हैं. वेब सीरीज में करिश्मा कपूर भी अहम किरदार निभा रही हैं. इस बारे में एकता कपूर कहती हैं, 'मैं हमेशा से ही करिश्मा के साथ काम करना चाहती थी. मैं उनकी बहुत बड़ी फैंन हूं'

Advertisement

तीन साल से ज्यादा का लगा वक्त-एकता

सिर्फ यही नहीं एकता कपूर की मानें तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तीन साल से भी ज्यादा का समय दिया है. उनके मुताबिक इस वेब सीरीज के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गई है. एकता ने ये भी बताया है उन्हें हर एपिसोड के 47 ड्राफ्ट बनाने पड़ते थे.

अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं एकता कपूर ने पूरी टीम के साथ मेंटलहुड बनाने में काफी मशक्कत की है. वैसे आपको बता दें, एकता कपूर इस प्रोजेक्ट के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ी रही हैं. उनके मुताबिक जिस समय वो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, तब वो खुद भी मां बनने वाली थीं. अपने अनुभव को शेयर करते हुए एकता बताती हैं. 'आज, मुझे लगता है कि मैंने दो बच्चों को जन्म दिया है, एक का जन्म पिछले साल (मेरे बेटे) हुआ और एक का जन्म आज (शो मेंटलहुड) हुआ है. मुझे "मेंटलहूड" बनाने पर बेहद गर्व है'.

बताते चले इस वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग ऑल्ट बालाजी और ज़ी प्राइम पर 11 मार्च 2020 से शुरू की जाएगी. वेब सीरीज में करिश्मा के अलावा तिलोतमा शोम, श्रुति सेठ, संध्या मृदुल, शल्पा शुक्ला और डीनो मोरिया भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज का डायरेक्शन करिश्मा कोहली ने किया है.

Advertisement

बेटे के साथ एकता कपूर की पहली इंटरनेशनल ट्रिप, लोकेशन से शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति हैं उनसे 10 साल छोटे, निक बोले- It’s cool

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement