Advertisement

कश्मीरः वायुसेना स्टेशन के पास संदिग्ध को मारी गोली

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में वायुसेना स्टेशन के पास सुरक्षित क्षेत्र में घुसने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी. जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति एक मानसिक रोगी था. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • बडगाम,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में वायुसेना स्टेशन के पास सुरक्षित क्षेत्र में घुसने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी. जांच में पता चला कि संदिग्ध व्यक्ति एक मानसिक रोगी था. अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बडगाम जिले में वायुसेना स्टेशन के सुरक्षा क्षेत्र में घुसने पर संदिग्ध को गोली मार दी गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की रात हुई. वह शख्स सुरक्षा घेरा पार कर वायुसेना स्टेशन की दीवार के पास आ गया था.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों ने उसे कई बार चेतावनी दी. लेकिन वह फिर भी नहीं रुका तो संतरी ने जोखिम न लेते हुए उसे गोली मार दी. हालांकि अभी तक उस शख्स की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने जूते या सर्दियों के कपड़े नहीं पहन रखे थे. उसके पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उसकी पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement