Advertisement

कश्मीर हिंसा के अब तक के 10 UPDATE, जानें क्यों उड़ी है खुफिया एजेंसियों की नींद?

अब तक अनंतनाग में 14, कुलगाम में आठ, शोपियां में चार, पुलवामा में तीन और श्रीनगर में एक लोग कश्‍मीर हिंसा की भेंट चढ़ चुके हैं.

दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1300 लोग घायल हैं. कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में दिल्ली से लेकर कश्मीर तक हड़कंप मचा हुआ है. खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है. साथ ही जानें अब तक हुए इस पर 10 अपडेट.

Advertisement

1. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा जिलों और उत्तरी कश्मीर के बारामूला, सोपोर, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में अभी भी कर्फ्यू जारी है. श्रीनगर और बडगाम के दो मध्यवर्ती जिलों में भी कर्फ्यू जारी है.

2. अब तक अनंतनाग में 14, कुलगाम में आठ, शोपियां में चार, पुलवामा में तीन और श्रीनगर में एक लोग कश्‍मीर हिंसा की भेंट चढ़ चुके हैं.

3. श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में सोमवार शाम को पत्थर फेंक रही भीड़ में से एक ग्रेनेड हमले में अर्धसैनिक केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के 12 जवान घायल हो गए. खुफिया एजेंसियां इस कदम को एक खतरनाक कदम बता रही हैं.

4. वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादी पत्थरबाज भीड़ का इस्तेमाल अपने बचाव के लिए कर रहे हैं. यह बहुत ही गंभीर कदम है. इससे नागरिक प्रदर्शनकारियों और आतंकवादियों के बीच का अतंर कम होगा.

Advertisement

5. अलगाववादियों ने घाटी में बुधवार तक के लिए बंद बढ़ा दिया है. घाटी में सभी कारोबार और दैनिक गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हैं.

6. दक्षिण कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट और सेलफोन सुविधा बाधित हैं.

7. कश्मीर में हिंसा और मौतों को लेकर पाकिस्तान ने अपनी 'गंभीर चिंता' का इजहार करने के लिए भारतीय उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को तलब किया है.

8. जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने जम्मू क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की समीक्षा की और कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों को सीमा प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना चाहिए तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरतनी चाहिए.

9. अमेरिका ने कहा कि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए.

10. मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अनंतनाग में प्रदर्शनकारियों ने अमरनाथ यात्रियों के भंडारे पर हमला बोल दिया. भंडारे बना रहे श्रद्धालुओं पर पेट्रोल बम फेंका गया. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इसे अफवाह ही बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement