Advertisement

J-K के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के लस्सीपुरा इलाके के बटनूर में सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकी भाग निकलने में कामयाब हो गए.

बटनूर में मुठभेड़ बटनूर में मुठभेड़
राम कृष्ण
  • पुलवामा,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के लस्सीपुरा इलाके के बटनूर में सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकी भाग निकलने में कामयाब हो गए. इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इससे पहले बुधवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, जबकि पुलिस का एक जवान घायल हो ग या था. मालूम हो कि पिछले काफी समय से सुरक्षा बलों को आतंकियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन मुठभेड़ होते रहते हैं और स्थानीय लोग दहशत की जद में रहते हैं. आतंकी भी मौके की तलाश में घात लगाए रहते हैं और छिप कर हमले करते हैं..

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement