Advertisement

कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, BSF की कार्रवाई से वापस भागे आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई है. नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के कुछ घुसपैठिए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को क्रास करके आ रहे थे.

बीएसएफ जवानों ने घुसपैठियों को खदेड़ा (फाइल फोटो-PTI) बीएसएफ जवानों ने घुसपैठियों को खदेड़ा (फाइल फोटो-PTI)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

  • घुसपैठ की फिराक में हैं 100 से अधिक आतंकी
  • अलर्ट पर सेना, रखी जा रही है हर मूवमेंट पर नजर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई है. नौगाम सेक्टर में रविवार तड़के कुछ घुसपैठिए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को क्रास करके आ रहे थे. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की नजर इन घुसपैठियों पर पड़ गई. इसके बाद बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई के बाद घुसपैठिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस भाग गए.

Advertisement

इससे पहले भारतीय सेना ने 12 और 13 सितंबर की रात पाकिस्तान की ओर से एलओसी के समीप घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसके अलावा सेना ने एक संदिग्ध बैट कमांडो को घुसपैठ की कोशिश के दौरान मार गिराया था. सेना ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया था, जिसे एक हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर के जरिए कैद किया गया था.

घुसपैठ की कोशिश में आतंकी

खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद रिपोर्ट के मुताबिक, कई आतंकी संगठन घुसपैठ की कोशिश में है. बीते दिनों भिंभर गली सेक्टर के पास एलओसी के उस पार मोहरा में आतंकियों के तीन ग्रुपों का मूवमेंट नोट किया गया था.

इसके अलावा माछिल सेक्टर के पास उस पार तेजियां में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के 4-5 ग्रुप, कृष्णा घाटी सेक्टर के पास बटाली मोहाली में आंतकियों के दो ग्रुप, केजी सेक्टर के पास नट्टार में आतंकियों के दो ग्रुप घुसपैठ की फिराक में हैं.

Advertisement

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजी सेक्टर के पास पीओके के सलहुन और मातरियां में जैश-ए-मोहम्मद के 50 और लश्कर के 30 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार हैं. केरन सेक्टर के पास उस पार से लश्कर और अल बदर के 90 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement