Advertisement

सलमान के दबंग टूर के लिए कटरीना को मिल रहे करोड़ों, जैकलीन को छोड़ा पीछे

सलमान खान का दबंग टूर जल्द शुरू होने वाला है. इस टूर में कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस परफॉर्म करने वाली हैं. खबरों की मानें तो इन दोनों एक्ट्रेसेज में से इस टूर के ज्यादा फीस कटरीना को मिल रहा है.

जैकलीन फर्नांडिस, कटरीना कैफ जैकलीन फर्नांडिस, कटरीना कैफ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

सलमान खान का दबंग टूर जल्द शुरू होने वाला है. इस टूर में कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस परफॉर्म करने वाली हैं. खबरों की मानें तो इन दोनों एक्ट्रेसेज में से इस टूर के ज्यादा फीस कटरीना को मिल रहा है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर के लिए कटरीना को 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. कटरीना, जैकलीन के अलावा डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा भी इस टूर के लिए अमेरिका जाएंगे. यह टूर दो हफ्ते का होगा.

Advertisement

बॉलीवुड की नई बेस्ट फ्रेंड बनीं कटरीना और जाह्नवी, जिम में दिखी बॉन्डिंग

वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा- टूर पर जाने वाले लोगों में सलमान के बाद कटरीना ही सबसे बड़ी स्टार हैं और वो बहुत अच्छी डांसर भी हैं. उनका फाइनल सोलो एक्ट सबको सरप्राइज कर देगा. उन्हें पूरे टूर के लिए 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि जैकलीन और सोनाक्षी को 6-8 करोड़ रुपये के बीच दिए जाएंगे. हालांकि जैकलीन को सोनाक्षी से ज्यादा फीस मिल रही है.

शो के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है, लेकिन इतना पता चला है कि कटरीना एरियल एक्ट करेंगी और जैकलीन पोल डांस. इस टीम के साथ होस्ट-एक्टर मनीष पॉल, सिंगर गुरु रंधावा और कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर प्रभु देवा भी अमेरिका जाएंगे.

आलिया की कामयाबी पर ऐसा रहा कटरीना का रिएक्शन

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो सलमान, जैकलीन और डेजी की फिल्म 'रेस 3' 15 जून को रिलीज होगी. इसके बाद सलमान प्रियंका चोपड़ा संग 'भारत' की शूटिंग भी शुरू करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement