Advertisement

सलमान खान के ओलंपिक एंबेसडर विवाद पर बोलीं कटरीना कैफ

सलमान खान को रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने के विवाद पर कटरीना कैफ ने कहा कि सलमान का विवादों से नाता कोई नई बात नहीं.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' की शूटिंग पूरी कर चुकीं कटरीना कैफ ने सलमान खान के रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने के विवाद पर अपने विचार रखे हैं.

हाल ही में 'बार बार देखो' की रैप अप पार्टी के मौके पर जब कटरीना ने सलमान के रियो ओलंपिक एंबेसडर विवाद के बारे में पूछा गया तो कटरीना ने जवाब में कहा, 'सलमान की कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी है तो इसमें नई चीज क्या है?. ' कटरीना का इस बारे में कहना था कि सलमान के लिए विवादों में रहना कोई नई बात नहीं.

Advertisement

चिंकारा हिरण मामले और हिट एंड रन केस के बाद अब सलमान रियो ओलंपिक के एंबेसडर बनने के बाद इस नए विवाद में भंस गए हैं. दरअसल कई प्लेयर्स ने सलमान को रियो ओलपिंक 2016 में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर चुने जाने का विरोध किया है. लंदन ओलंपिक 2012 में कांसे पदक जीतने वाले भारतीय रेस्लर योगेशवर दत्त ने ट्वीट कर सलमान को एंबेसडर बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने ट्वीट कि‍या,


यही नहीं योगेशवर ने सलमान के बारे में यह भी ट्वीट किया, 'कहीं भी जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करें यह देश में अधिकार है लेकिन ओलंपिक मूवी प्रमेाशन की जगह नहीं.'

योगेश्वर के अलावा जाने माने प्लेयर मिल्खा सिंह भी सलमान को एंबेसडर बनाए जाने की बात से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी स्पोर्ट्सपर्सन को चुना जाना चाहिए था. सलमान का कोई भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड नहीं है.

Advertisement

हालांकि सलमान के इंडस्ट्री फ्रैंड्स और उनके पिता ने सलमान के लिए स्टैंड लिया है. सलीम खान ने ट्वीट किया है, सलमान चाहे किसी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे लेकिन वह ए लेवल स्विमर, साइकलिस्ट और वेट लिफ्टर हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement