
लंदन में मैडम तुसाद के म्युजियम में शामिल होने वाले बॉलीवुड कलाकारों में नया नाम कटरीना कैफ का जुड़ गया है.
कटरीना ने खुद मोम की अपनी प्रतिमा का अनावरण किया और वह लोकप्रिय मोम की प्रतिमा के संग्रहालय के ‘बॉलीवुड के 15 वर्ष’ समारोह का हिस्सा बन गईं.अपनी मोम की प्रतिमा देखने के बाद कैटरीना ने कहा,‘यह अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है.’
- इनपुट भाषा