
दिल्ली में 109 जगहों पर केजरीवाल सरकार की योजना के तहत वाई-फाई शुरू हो चुका है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईटीओ (ITO) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर हॉटस्पॉट की शुरुआत की. फिलहाल पूरी दिल्ली में इन 109 जगहों पर केजरीवाल सरकार ने वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए हैं.
अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने और मनीष जी ने दिल्ली सरकार के फ्री वाई-फाई के जरिए video call पर बात की....
बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था. अब आगामी विधानसभा चुनाव के पहले वादा पूरा करने का प्रयास है. विधानसभा क्षेत्रों के लिहाज से हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे.
वाईफाई की स्पीड अधिकतम 200 से न्यूनतम 100 एमबीपीएस होगी. एक हॉटस्पॉट पर 100 लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए ऐप बनाया है, जिसे जारी किया जाएगा. केवाईसी देकर फोन पर ओटीपी से वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. लोग जिस हॉटस्पॉट के नजदीक जाएंगे, वहां ऑटोमेटिक कनेक्शन हो जाएगा.