Advertisement

केजरीवाल का होने वाला संभावित धरना, बीजेपी ने बनायी रणनीति

आम आदमी पार्टी की अगर एमसीडी चुनाव में जीत नहीं होती तो, केजरीवाल के संभावित धरने के मद्देनज़र बीजेपी ने भी अपनी रणनीति बना ली है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

आम आदमी पार्टी की अगर एमसीडी चुनाव में जीत नहीं होती तो, केजरीवाल के संभावित धरने के मद्देनज़र बीजेपी ने भी अपनी रणनीति बना ली है. बीजेपी ने अपने सभी काउंटिंग एजेंट्स को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उन्हें तमाम चीज़ों पर कड़ी निगरानी रखने और क्या करना है क्या नहीं, इस बात की नसीहत दी गई है.

क्या है मामला
आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षकों की मीटिंग का वीडियो सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर चुनाव में मनमाफिक नतीजे नहीं आए, तो वो विरोध में आंदोलन कर सकते हैं. इसी के मद्देनज़र बीजेपी को आशंका है कि काउंटिंग के दौरान भी आम आदमी पार्टी के लोग रुकावट पैदा कर सकते हैं. इसीलिए बीजेपी ने अपने सभी काउंटिंग ऐजेंट के लिए एक गाइडलाइन तैयार की है.

Advertisement

बीजेपी की तैयारी
दिल्ली बीजेपी के महामंत्री राजेश भाटिया ने बताया कि हमने अपने काउंटिंग एजेंट्स को कहा है कि वो पूरी तैयारी के साथ काउंटिंग सेन्टर पहुंचें. एजेंट्स को कहा गया है कि वो काउंटिंग सेन्टर पर हर गतिविधि पर नज़र रखें और जो भी संदिग्ध लगे उसके बारे में रिटर्निंग अफसर को बताएं. भाटिया के मुताबिक पार्टी ने अपने एजेंट्स को कहा है कि किसी से बहस न करें, जो आपत्ति है उसे रिटर्निंग अफसर के सामने रखें.

राजेश भाटिया के मुताबिक विरोधी उकसाने की कोशिश करेंगे, इसीलिए काउंटिंग एजेंट्स को साफ निर्देश दिए हैं कि वो किसी उकसावे में न आएं. और साथ ही काउंटिंग एजेंट्स को कहा गया है कि वो अपने साथ पेपर, पेन और कैलकुलेटर रखें.

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष अभय वर्मा के मुताबिकि केजरीवाल और उनकी पार्टी एग्ज़िट पोल के नतीजों से बौखला गए हैं. काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया सबके सामने होती है, ऐसे में गड़बड़ी की आशंका होती ही नहीं है, लेकिन आप के नेता जानबूझकर माहौल बना रहे हैं, इसीलिए हमने अपने काउंटिंग एजेंट्स को सतर्क रहने की नसीहत दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement