Advertisement

घूस के आरोप पर वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर

रोटिच को आसन्न डोपिंग परीक्षण को लेकर एक ब्रिटिश प्रशिक्षक को आगाह किए जाने को लेकर सहमत होने और इसके एवज में 10 हजार पौंड की मांग करते हुए मीडिया ने वीडियो बनाया.

वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • रियो,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

केन्याई ओलंपिक एथलेटिक्स टीम के मैनेजर को रियो खेलों से वापस बुलाया गया है. एक जांच के दौरान डोपिंग परीक्षण को लेकर आगाह करने के लिए रुपये की मांग करने के आरोपों के सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

समाचार पत्र संडे टाइम्स और जर्मन टीवी चैनल एआरडी की जांच में माइकल रोटिच के खिलाफ ये आरोप सामने आए, जिससे केन्या के खेल जगत की छवि को और नुकसान पहुंचने की आशंका है. हाल के महीनों में डोपिंग के आरोपों के चलते भी इस देश के खेल जगत की छवि को खासा नुकसान हुआ है.

Advertisement

10 हजार पौंड घूस का आरोप
रोटिच को आसन्न डोपिंग परीक्षण को लेकर एक ब्रिटिश प्रशिक्षक को आगाह किए जाने को लेकर सहमत होने और इसके एवज में 10 हजार पौंड की मांग करते हुए मीडिया ने वीडियो बनाया.

जांच के लिए बुलाए गए वापस
एआरडी ने पत्रकार हाजो सेप्पेल्ट ने एथलेटिक्स केन्या के उस बयान को रिट्वीट किया है, जिसमें एथलेटिक्स संगठन ने कहा है कि उन्होंने रोटिच को वापस बुलाया है ताकि मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement