Advertisement

बराक ओबामा की बेटी से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरी का प्रस्ताव

एक केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 16 वर्षीय बेटी से शादी के लिए अजीबोगरीब प्रस्ताव पेश किया है. मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है.

Obama Faimly Obama Faimly
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

एक केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 16 वर्षीय बेटी से शादी के लिए अजीबोगरीब प्रस्ताव पेश किया है. मंगलवार को प्रकाशित एक खबर में केन्याई वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी मालिया से शादी के लिए 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरियों का ऑफर दिया है.

नैरोबियन अखबार को दिए इंटरव्यू में फेलिक्स किपरोनो ने कहा, '2008 में मुझे पहली बार उनमें इंटररेस्ट पैदा हुआ.' गौरतलब है कि उस समय ओबामा पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और मालिया की उम्र 10 साल थी.

Advertisement

किपरोनो ने कहा, 'जहां तक तथ्य की बात है, मैंने अब तक किसी को डेट नहीं किया है और उनके प्रति पूरी तरह वफादार रहने का वादा करता हूं. मैंने इस संदर्भ में अपने परिवार से बात की है और वे दुल्हन की प्राइस को बढ़ाने में मेरा सहयोग करने के इच्छुक हैं.'

केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है. उसे उम्मीद है कि जब ओबामा जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे, तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे. गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे.

ओबामा की 90 वर्षीय केन्याई दादी पश्चिमी केन्या के कोगेला में अब भी रहती हैं. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति के कई और रिश्तेदार यहां रहते हैं.

फेलिक्स किपरोनो ने कहा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति को एक पत्र लिख रहा हूं और उनसे गुजारिश करूंगा कि केन्या के दौरे पर वो अपने साथ मालिया को भी लेकर आए. मुझे उम्मीद है कि उच्चायोग उन तक लेटर पहुंचा देगा.'

Advertisement

किपरोनो ने हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि उसकी निगाह ओबामा की संपत्ति पर है. उसने कहा, 'लोगों को लग रहा होगा कि मेरी निगाह परिवार की संपत्ति पर है, लेकिन ऐसा नहीं है. मेरा प्यार सच्चा है.'

किपरोनो की योजना मालिया ओबामा के साथ एक जोड़े के रूप में सिंपल लाइफ जीने की है. उसने कहा, 'मैं मालिया को गाय का दूध निकालना और उगाली पकाना सिखाऊंगा. इसके साथ ही मुरसिक तैयार करना भी, जैसा दूसरी कालेनजिन महिलाएं करती हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement