Advertisement

केरल: बजट कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर, बवाल पर FM बोले- याद रहे इसलिए

केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा कि बजट के कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर को छापकर यह संदेश दिया गया है कि हमको याद है कि महात्मा गांधी की हत्या हिंदू कट्टरपंथियों ने की थी.

केरल के बजट कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर लगाई गई है केरल के बजट कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर लगाई गई है
गोपी उन्नीथन
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

  • बजट के कवर पर गांधीजी की हत्या की तस्वीर
  • बीजेपी ने राज्य की लेफ्ट सरकार पर साधा निशाना

केरल में बजट के कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर छापने पर विवाद पैदा हो गया है. केरल में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसको लेकर राज्य की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने केरल की लेफ्ट सरकार के इस कदम को गलत बताया है.

Advertisement

इस मामले पर बढ़े विवाद के बाद केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने कहा, ‘बजट के कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर को छापकर यह संदेश दिया गया है कि हमको याद है कि महात्मा गांधी की हत्या हिंदू कट्टरपंथियों ने की थी, जिनको आज केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार सम्मानित कर रही है.'

ये भी पढ़ें- SC/ST एक्ट की संवैधानिकता पर सोमवार को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

महात्मा गांधी की हत्या को याद रखेंगे: FM

केरल के वित्त मंत्री ने कहा, 'हम महात्मा गांधी की हत्या को याद रखेंगे और लोग इसको कभी नहीं भूलेंगे. यह बिल्कुल अलग वक्त है, जिसमें हम रह रहे हैं. केंद्र सरकार तरह-तरह के तनाव पैदा कर रही है. केंद्र सरकार के लिए एनआरसी सबसे बड़ा सुधार है. हालांकि, सबसे ज्यादा जरूरी सुधार करना बाकी है. यह केंद्र सरकार का विभाजनकारी कदम है.'

Advertisement

वित्त मंत्री ने कहा, 'एनआरसी के तहत सांप्रदायिक तर्ज पर जनसंख्या जुटाने का प्रयास है. इसे हर स्तर पर काउंटर करना होगा. केरल सांप्रदायिक सौहार्द की भावना मजबूत करने वाला राज्य है, जो हमें सामाजिक क्षेत्रों में प्रगति करने में सक्षम बनाता है.'

ये भी पढ़ें- राज्यसभा कार्यवाही से हटाया गया पीएम मोदी के भाषण का एक शब्द

उन्होंने बताया कि बजट के कवर पर महात्मा गांधी की हत्या की पेंटिंग एक मलयालम कलाकार ने बनाई है. इससे हम एक मैसेज दे रहे हैं कि महात्मा गांधी की हत्या करने वालों को नहीं भूलेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि आज ये वो समय है जब इतिहास को फिर से लिखा जा रहा है, आज कुछ लोकप्रिय यादों को मिटाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तर्ज पर जनसंख्या को विभाजित करने के लिए एनआरसी लागू करने का प्रयास है, लेकिन केरल एकजुट रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement